तेरह साल से टोल वसूल रही थी कम्पनी
एनएचएआइ ने 2009 में पिंकसिटी एक्सप्रेस वे प्राइवेट लिमिटेड को जयपुर-गुरुग्राम चार लेन हाईवे को छह लेन बनाने का काम दिया गया था। कंपनी ने टोल वसूली भी शुरू कर दी थी। यह हाईवे 2011 में बनकर तैयार होना था, लेकिन आज तक काम पूरा नहीं हो पाया। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेता इस सड़क का दौरा कर 2016 में छह लेन सड़क बन जाने का वादा कर चुके थे, लेकिन यह वादा भी पूरा नहीं होे सका था। इस कारण एनएचएआइ और केंद्र सरकार लगातार निशाने पर बनी हुई थी।