scriptगजेंद्र शेखावत का तंज, बोले डोटासरा की अंकतालिका में देखना पड़ेगा कि गणित में कितने नंबर आए थे | Gajendra Singh Shekhawat Jaipur Govind Singh Doatasara Cm Ashok Gehlot | Patrika News

गजेंद्र शेखावत का तंज, बोले डोटासरा की अंकतालिका में देखना पड़ेगा कि गणित में कितने नंबर आए थे

locationजयपुरPublished: Sep 10, 2021 08:21:10 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पंचायत चुनाव को लेकर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज कसा है। शेखावत ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डोटासरा को गिनती और प्रतिशत निकालना नहीं आता। जिस तरीके से उन्होंने अपने रिश्तेदारों को आरएएस में पास कराया है, उसी तरह से वे गणित में पास हुए हैं। उनकी अंकतालिका देखनी पड़ेगी कि उनके मैथमेटिक्स में कितने नंबर आए थे।

गजेंद्र शेखावत का तंज, बोले डोटासरा की अंकतालिका में देखना पड़ेगा कि गणित में कितने नंबर आए थे

गजेंद्र शेखावत का तंज, बोले डोटासरा की अंकतालिका में देखना पड़ेगा कि गणित में कितने नंबर आए थे

जयपुर।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पंचायत चुनाव को लेकर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज कसा है। शेखावत ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डोटासरा को गिनती और प्रतिशत निकालना नहीं आता। जिस तरीके से उन्होंने अपने रिश्तेदारों को आरएएस में पास कराया है, उसी तरह से वे गणित में पास हुए हैं। उनकी अंकतालिका देखनी पड़ेगी कि उनके मैथमेटिक्स में कितने नंबर आए थे।
आरएसएस को लेकर दिए बयान पर शेखावत ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोंचे। इन दिनों वह पीसीसी अध्यक्ष या फिर मंत्री पद को बचाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं ताकि आलाकमान को खुश कर सकें। पंजाब चुनाव का प्रभार मिलने पर उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन के आधार पर चुनाव लड़ती है। पंजाब में बूथ स्तर पर भाजपा बहुत मजबूत है। हम लोग मिलकर काम करेंगे और भाजपा को सत्तासीन करेंगे। इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर शेखावत का प्रेम सिंह वनवासा ने युवाओं के साथ स्वागत किया। भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल और युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह भियाड़ सहित कई पदाधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
सरकार के खिलाफ आक्रोश

शेखावत ने गहलोत सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उनहोंने कहा कि मैं बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पाली, जोधपुर और नागौर का दौरा करके आया हूं। जनता इस कांग्रेस सरकार से तंग आ चुकी है। लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस सरकार के समाप्ति के दिए आ गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो