scriptशेखावत ने कहा- होटल में बंद विधायकों के फोन टैपिंग, मोबाइल जैमर लगाना, गहलोत जी इतना भय? | Gajendra Singh Shekhawat targets Ashok Gehlot | Patrika News

शेखावत ने कहा- होटल में बंद विधायकों के फोन टैपिंग, मोबाइल जैमर लगाना, गहलोत जी इतना भय?

locationजयपुरPublished: Aug 07, 2020 06:18:51 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राजस्थान में सियासी घमासान जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है।

Gajendra Singh Shekhawat targets Ashok Gehlot

राजस्थान में सियासी घमासान जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है।

जयपुर। राजस्थान में सियासी घमासान जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। शेखावत ने शुक्रवार को ट्वीट कर विधायकों के फोन टैप करने का आरोप लगाया है।
शेखावत ने कहा कि चुने हुए विधायकों को भेड़ बकरियों की तरह हांक कर, डरा- धमका कर, निगरानी में रख कर, उनकी जासूसी कर कौन से लोकतंत्र को बचाने की नौटंकी कर रहें हैं गहलोत जी?
https://twitter.com/hashtag/RajasthanPoliticalCrisis?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, जैसलमेर के होटल में बंद विधायकों के फोन टैपिंग, इंटरकॉम टैपिंग, होटल में मोबाइल जैमर लगाना…गहलोत जी, इतना भय?!! इतना अविश्वास?!!।

https://twitter.com/hashtag/RajasthanPoliticalCrisis?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने आगे लिखा कि अगर आपस में इतना अविश्वास है तो एक बात स्पष्ट है कि राजस्थान में सरकार का कोई अस्तित्व नहीं है। यहां सिर्फ गहलोत जी के सत्ता लालच में तानाशाही चल रही है।
https://twitter.com/hashtag/RajasthanPoliticalCrisis?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
विधायकों एवं सांसदों की टैपिंग नहीं की गई-पुलिस
पुलिस ने सांसदों एवं विधायकों के फोन टैप करने से इनकार किया है। राजस्थान पुलिस ने विज्ञप्ति जारी करके स्पष्ट किया है कि राजस्थान पुलिस की किसी भी इकाई द्वारा किसी भी विधायक या सांसद की टैपिंग न तो पहले की गई और न ही वर्तमान में की जा रही है। विज्ञप्ति में इन्टरकॉम से हुई बातचीत को रिकॉर्ड करने का आरोप भी मिथ्या एवं काल्पनिक बताते हुए कहा गया है कि राजस्थान पुुलिस हमेशा आपराधिक कृत्य रोकने का कार्य करती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो