7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गजेंद्र सिंह शेखावत में हिम्मत थी तो सीएम गहलोत के सामने चुनाव लड़ते’

Rajasthan Assembly Election 2023: जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नामांकन रद्द करने की मांग पर मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने निशाना साधा है।

less than 1 minute read
Google source verification
gajendra_singh_shekhawat_1.jpg

Gajendra Singh Shekhawat

Rajasthan Assembly Election 2023 : जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नामांकन रद्द करने की मांग पर मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने निशाना साधा है। अर्चना शर्मा ने कहा कि गजेंद्र सिंह की मांग अत्यंत हास्यास्पद और निंदनीय है।

अर्चना शर्मा ने कहा कि जिस प्रकरण का हवाला केंद्रीय मंत्री ने दिया है उसमें जांच के पश्चात एफआर लग चुकी है। इस मामले से मुख्यमंत्री का दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं था।

यह भी पढ़ें : क्या सीएम गहलोत का नामांकन होगा रद्द? जानें क्यों उठ रहा ये बड़ा सवाल

गजेंद्र सिंह और भाजपा ने चुनाव में हार मान ली है और चुनाव में दो-दो हाथ करने की बजाय झूठे और बेबुनियाद मामले उछाले जा रहे हैं। अगर गजेंद्र सिंह में हिम्मत थी तो वे आरोप लगाने की बजाय मुख्यमंत्री के सामने चुनाव लड़ते। अपनी हार के डर से गजेंद्र सिंह चुनाव मैदान में नहीं उतरे।

यह भी पढ़ें : जोशी के टिकट कटने में 25 सितंबर वाली घटना जिम्मेदार होती तो शांति धारीवाल को टिकट नहीं मिलता-सुखजिंदर रंधावा