scriptGalaxy A-Series 2020 12 Dec. होगा लॉन्च, मिल सकती है दमदार बैटरी | Galaxy A-Series 2020 Launch on 12 Dec | Patrika News

Galaxy A-Series 2020 12 Dec. होगा लॉन्च, मिल सकती है दमदार बैटरी

locationजयपुरPublished: Dec 04, 2019 12:27:17 pm

Submitted by:

poonam shama

SmartPhone निर्माता कंपनी Samsung ने लेटेस्ट Galaxy A-Series 2020 को लेकर एक टीजर जारी किया है, जिसमें Launching Date का खुलासा हुआ है। टीजर के अनुसार, कंपनी अगामी Galaxy A-Series 2020 को 12 दिसंबर के दिन वियतनाम में Launch करने वाली है।

Galaxy A-Series 2020 12 Dec. होगा लॉन्च, मिल सकती है दमदार बैटरी

Galaxy A-Series 2020 12 Dec. होगा लॉन्च, मिल सकती है दमदार बैटरी

इससे पहले रिपोर्ट से जानकारी मिली थी कि Samsung इस सीरीज को नए साल की शुरुआत में पेश करेगी। लेकिन कंपनी ने अब तक साफ नहीं किया है कि इस सीरीज के तहत किस स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है। दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो गैलेक्सी ए51 को मार्केट में उतारा जाएगा।
ए सीरीज 2020 का ऑफिशियल टीजर
सैमसंग वियतनाम ने गैलेक्सी ए सीरीज के टीजर को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है। इस टीजर में देखा जा सकता है कि ए सीरीज के डिवाइसेज को दमदार कैमरा और पंचहोल डिस्प्ले मिला है। वहीं, इन स्मार्टफोन्स का लुक काफी हद तक गैलेक्सी नोट 10 सीरीज से मिलता है।
ए सीरीज 2020 के कितने फोन होंगे लॉन्च
लंबे समय से गैलेक्सी ए सीरीज 2020 से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक होती आई हैं, जिनमें अगले वर्ष लॉन्चिंग की बात कही गई है। लेकिन अब कंपनी के टीजर ने पुष्टि कर दी है कि गैलेक्सी ए सीरीज 2020 12 दिसंबर के दिन दस्तक देगी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस सीरीज के करीब आठ स्मार्टफोन पेश करेगी।
ए सीरीज 2020 के स्मार्टफोन की जानकारी
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इन सभी डिवाइसेज में 6.5 सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 4,000 एमएएच की बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, एक्सीनॉस 9611 चिपसेट और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देगी। वहीं, इन स्मार्टफोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।
रिपोर्टस के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज का पहला फोन गैलेक्सी ए51 है जो पहले ही कई टेक वेबसाइटों और केस रेंडर पर देखा जा चुका है. इस फोन में क्वाड-रियर सेल्फी कैमरा और 6.5 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. इसके साथ इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और Exynos 9611 SoC के साथ 4,000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है.
गैलेक्सी ए (202

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो