तबादलों में रिश्वत का खेल, इन दो 'मगरमच्छ' की तलाश
जयपुरPublished: Feb 09, 2023 02:12:47 pm
-बिजली कंपनियों में मनचाही पोस्टिंग दिलाने का खेल, सरगना कौन


तबादलों में रिश्वत का खेल, इन दो 'मगरमच्छ' की तलाश
भवनेश गुप्ता
जयपुर। बिजली कंपनियों में इस बार बंपर ट्रांसफर हुए। ढाई हजार से ज्यादा तबादलों में पहली बार राजनीतिक दखल भी काफी रहा, जबकि अब तक प्रशासनिक अफसर ही हावी रहते रहे हैं। इस दौरान कई अभियंताओं के तो कुछ ही दिन में दो-बार तबादला किया गया। 500 से ज्यादा ट्रांसफर तो प्रसारण निगम में ही किए गए।इस बीच निगम पर दबाव पड़ा तो बुधवार शाम को विभागीय जांच के लिए कमेटी गठित कर दी और तीनों अभियन्ताओं को निलंबित कर दिया। जांच इसलिए भी जरूर है कि ट्रांसफर-पोस्टिंग ऊर्जा मंत्री, सचिव और सीएमडी स्तर ही पर संभव है। ऐसे में एक्सईएन अपने स्तर मनचाही पोस्टिंग दिलाने के लिए रिश्वत क्यों ले रहा था? चर्चा है कि मनचाही पोस्टिंग दिलाने की कड़ी में ऊपर स्तर तक तार जुड़े हुए हैं और पकड़े गए अभियंता व ठेकेदार बिचौलिए की भूमिका में थे। इसमें राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों कड़ी शामिल है।
आखिर डीपीसी सूची अब क्यों?
-मनचाही पोस्टिंग दिलाने का खेल तबादलों पर रोक के बाद भी जारी रहा। इसीलिए प्रमोशन के बाद पोस्टिंग देने का काम अब आगे बढ़ाया गया।
-अभियंताओं की डीपीसी 1 अप्रेल, 2022 को होनी थी, लेकिन सूची तबादला प्रक्रिया रुकने के बाद क्यों जारी की गई? चर्चा है कि यही सही समय था, जब अभियंताओं पर प्रमोशन और फिर मनचाही पोस्टिंग के लिए आसानी से दबाव बनाया जा सकता था।