scriptकहीं उपवास रखा तो कहीं वर्चुअल कार्यक्रम मनाई जयंती | gandhi jayanti celebration in jaipur | Patrika News

कहीं उपवास रखा तो कहीं वर्चुअल कार्यक्रम मनाई जयंती

locationजयपुरPublished: Oct 02, 2020 08:03:35 pm

Submitted by:

Jaya Gupta

– गांधी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

gandhi jayanti at gandhi circle

जयपुर। गांधी सर्कल पर गांधी प्रार्थना सभा के तत्वावधान में केंद्र सरकार की किसान, युवा, दलित, महिला विरोधी नीतियों व यूपी पुलिस की ओर से कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी से दुव्र्यवहार के विरोध में किसान सत्याग्रह किया गया। उक्त कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लांबा, एआईसीसी सदस्य जसवंत गुर्जर, पूर्व पीसीसी सचिव विजय जांगिड़, प्रदेश युवा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता आयुष भारद्वाज एडवोकेट बाबूलाल चौधरी, सीताराम किसानिया, चंद्र प्रकाश, अशोक शर्मा उपस्थित रहे।। वहीं, राजस्थान विश्वविद्यालय में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत, आत्मनिर्भर भारत, पर्यावरण युक्त भारत कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् अशोक शर्मा रहे ।
एनएसएस समन्वयक आर एन शर्मा ने बताया कि परिसर में सूर्य नमस्कार, योग, पौधरोपण के बाद सभी को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिभागी आकाश शर्मा ने बताया कि वर्चुअल कार्यक्रम रखा, जिसमें 65 से ज्यादा प्रतिभागी जुड़े।
—————————-
ेेएनसीसी कैडेट्स ‘नो मास्क नो एन्ट्रीÓ के प्रति करेगी जागरुक
एनसीसी कैडेट्स ‘नो मास्क नो एन्ट्रीÓ के प्रति आमजन को जागरूक करेंगे। राजस्थान कॉलेज के 7 राज. इन्डेप कम्पनी के एनसीसी के कैडेट्स ने ‘नो मास्क नो एन्ट्रीÓ की शपथ ली। लेफ्टिनेन्ट तमेघ पंवार ने बताया कि कैडेट्स अपने परिवार एवं आस-पास के लोगों को ‘नो मास्क नो एन्ट्रीÓ के प्रति पूर्ण जागरूक करेंगे। साथ ही बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मास्क उपलब्ध करवाएंगे।
——————————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो