मोती डूंगरी गणेशजी का होगा नौलखा हार के भाव सा शृंगार, 2500 किलो घी व 100 किलो मेवा से बनेगा मोदक प्रसाद
जयपुरPublished: Sep 10, 2023 12:50:45 pm
Ganesh Chaturthi 2023: भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर 19 सितंबर को विभिन्न योग संयोग में गणेशजी चतुर्थी मनाई जाएगी। इससे पहले मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में जन्मोत्सव के कार्यक्रम 11 सितंबर को पुष्य नक्षत्र में अभिषेक के साथ ध्वजारोहण व ध्वज पूजन के साथ शुरू होंगे।


मोती डूंगरी गणेशजी का होगा नौलखा हार के भाव सा शृंगार, 2500 किलो घी व 100 किलो मेवा से बनेगा मोदक प्रसाद
जयपुर। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर 19 सितंबर को विभिन्न योग संयोग में गणेशजी चतुर्थी मनाई जाएगी। इस दिन रवि योग, ध्वज (केतु) योग, श्रीवत्स योग, कुमार योग और अंगारक योग रहेंगे। घर—घर, द्वार—द्वार गणेशजी महाराज का पूजन होगा। शहर में गणेश जन्म का उल्लास छाएगा। इससे पहले मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में जन्मोत्सव के कार्यक्रम 11 सितंबर को पुष्य नक्षत्र में अभिषेक के साथ ध्वजारोहण व ध्वज पूजन के साथ शुरू होंगे।