scriptGang breaking chains and picking pockets while sitting in auto caught | ऑटो में बैठकर चेन तोड़ने और जेब काटने वाली गैंग पकड़ी, एक महिला सहित चार गिरफ्तार | Patrika News

ऑटो में बैठकर चेन तोड़ने और जेब काटने वाली गैंग पकड़ी, एक महिला सहित चार गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Nov 04, 2023 07:10:57 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

गांधी नगर थाना पुलिस ने ऑटो में बिठाकर चेन तोड़ने और जेब काटने वाली गुजराती गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित चार जनों को पकड़ा हैं।

ऑटो में बैठकर चेन तोड़ने और जेब काटने वाली गैंग पकड़ी, एक महिला सहित चार गिरफ्तार
ऑटो में बैठकर चेन तोड़ने और जेब काटने वाली गैंग पकड़ी, एक महिला सहित चार गिरफ्तार
गांधी नगर थाना पुलिस ने ऑटो में बिठाकर चेन तोड़ने और जेब काटने वाली गुजराती गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित चार जनों को पकड़ा हैं।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अरविन्द राठौड़, अरविन्द परमार, जया परमार भावनगर गुजरात और नईम जेडीए कॉलोनी मीणा पालडी खोह नागोरियान जयपुर का रहने वाला हैं। आरोपी गिरोहबंद होकर गुजरात से जयपुर और अन्य शहरों में जाकर वहां स्थानीय सम्पर्क बनाकर अधिक किराए का लालच देकर ऑटो किराए पर लेते। फिर उस ऑटो में एक महिला एवं एक या दो पुरूष बिठाकर ग्रामीण जैसे दिखने वाले पुरुष अथवा चेन, कड़ा आदि आभूषण पहनी हुई बुजुर्ग महिला को टारगेट करते हुए उसी के पास ऑटो रोककर उसे कम से कम किराया बताते है। फिर उनमें से पहले बैठी हुई एक सवारी नीचे उतर जाती है, तथा फिर टारगेट सवारी को बीच में बिठाकर उसे बातों में लगाकर उसका ध्यान भटकाकर उसके बैग में चोरी लगाकर रुपए, मोबाइल, आभूषण निकाल लेते है। तथा कटर से सोने की चेन, कडा चूडी, कुण्डल, आदि आभूषण काट लेते है, तथा फिर कोई बहाना बनाकर उस सवारी को उतार कर भाग जाते है। यह लोग संदेह नहीं हो इसलिए अपने साथ महिला और छोटे बच्चे भी रखते है। आरोपी जया, अरविन्द और नईम अली महेश नगर में गिरफ्तार हो चुके है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.