scriptGang caught in Jodhpur before exam, they were solving paper in garden | थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले जोधपुर में बड़ा गिरोह पकड़ा, मैरिज गार्डन मे हल करा रहे थे पेपर, 29 हिरासत में | Patrika News

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले जोधपुर में बड़ा गिरोह पकड़ा, मैरिज गार्डन मे हल करा रहे थे पेपर, 29 हिरासत में

locationजयपुरPublished: Feb 25, 2023 11:23:46 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

बताया जा रहा है कि 29 युवक युवतियों में से अधिकतर अभ्यर्थी हैं जो परीक्षा शुरू होने से पहले सेंटर पर जाने वाली थीं।

exam pic
Exam demo pic
जयपुर
जोधपुर से शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है। पुलिस ने 29 को पकडा है जिन पर आरोप है कि उनके पास शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर था और पेपर शुरू होने से पहले ही वे इसे हल कर रहीं थी। पेपर साढ़े नौ बजे शुरू होना था और ये युवक युवतियों करीब आठ बजे से ही पेपर हल करना शुरू कर चुकी थीं। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिले तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और सभी को हिरासत मे ले लिया। मामला जोधपुर जिले के बनाड रोड स्थित एक मैरिज गार्डन का बताया जा रहा हैं । उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पेपर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का ही था या फिर परीक्षा से अलग था, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। दोनो पेपर के मिलान के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.