scriptविदेशी नागरिकों से ये गिरोह करता था ऑनलाइन ठगी, दो कॉल सेंटर्स से पकड़े 23 लोग | gang used to cheat foreign citizens online, 23 arrest 2 call center | Patrika News

विदेशी नागरिकों से ये गिरोह करता था ऑनलाइन ठगी, दो कॉल सेंटर्स से पकड़े 23 लोग

locationजयपुरPublished: Feb 25, 2020 10:05:24 pm

Submitted by:

Dinesh Gautam

विदेशी नागरिकों से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने दो कॉलसेंटर्स पर देर रात को छापा मारा, जहां से 25 कम्प्यूटर, लेपटॉप, 23 मोबाइल, समेत लग्जरी कारें बरामद किया

fraud_online.jpg
जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी (कमिश्नरेट स्पेशल टीम) ने कार्रवाई करते हुए विदेशी नागरिकों से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने दो कॉलसेंटर्स पर देर रात को छापा मारा, जहां से 25 कम्प्यूटर, लेपटॉप, 23 मोबाइल, समेत लग्जरी कारें बरामद किया है। वहीं कॉलसेंटर पर काम करने वाले 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से धोखाधड़ी के बारे में पूछताछ कर रही है।
एडिशनल कमिश्नर अशोक गुप्ता ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मलेन में बताया कि सूचना मिली थी अन्तर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर चलाने के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है। इसके बाद सीएसटी और श्यामनगर थाना पुलिस की टीमें बनाई। श्यामनगर में रानी सतीनगर के एक मकान में चल रही टेन इंफोटेक आईटी सोल्यूशन के नाम के कॉल सेंटर से 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी टीम ने शिप्रापथ में सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। कॉल सेंटर से ये पकड़े आरोपी
श्यामनगर पुलिस ने रानी सती नगर के एक मकान में किराए से चल रहे कॉल सेंटर से करण सिंह शेखावत, कुनाल शर्मा, मोहम्मद शोएब पटेल, अल्पेश नांढा, धीरज गुप्ता, मोहम्मद साजिद, लालरामहलुना, मीत भट्ट, लोकेंद्र सिंह, राहुल खान, खुशवंत सोनी, हिमांशु सोनी, नरेंद्र पुरोहित, रविंद्र द्विवेदी, सुभांशु प्रतापसिंह, अनूप यादव है। करण सिंह और कुनाल शर्मा इस गिरोह के सरगना है जो येलो पेजेज से जानकारी हासिल कर ऑनलाइन ठगी करवाते है। वहीं शिप्रापथ में सायसा निलयम बिल्डिंग बेसमेंट में शाहनवाज, जितेंद्र मिश्रा, अनु कुंजुमोन, पुलकित भाटिया, आशिष उप्रेती, मोहम्मद हैदर सिद्दधकी और मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार किया गया।
ऐसे करता है गिरोह काम
विदेशी नागरिकों का ऑनलाइन डाटा हासिल करने के बाद कम्प्यूटर सिस्टम में आईबीम सॉफ्टवेयर अपलोड कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणो का उपयोग कर लोन उपलब्ध कराने का झांसा देकर मोबाइल नंबरों पर कंपनी के सर्वर के माध्यम वॉयस मैसेज भेजकर छोड़ देते है। रिकॉल होने पर लोन की ब्याज दर कम बताकर पहली किश्त वॉलमार्ट, गूगल प्ले और स्टीम आदि गिफ्ट कार्ड के जरिए प्राप्त कर उनके साथ धोखाधड़ी करते है। शिप्रापथ में एक्सलाइट इंटरनेट कॉलिंग सॉफ्टवेयर इंस्टॉल के जरिए अमेरिकन सिटीजन्स का डाटा लेकर इंटरनेट कॉलिंग और ईमेल के जरिए लोन देने और प्रोसेस समझाने की स्क्रिप्ट कॉलिंग करते थे। इस गिरोह का मुखिया महमूद खान और रमजान खान निवासी नागौर है। दोनों सेंटर के डायरेक्टर है और राशिद खान कंपनी का आईटी हैड है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो