
कार्यक्रम में महिलाओं ने अनुष्ठान कर प्रसिद्ध गणगौर गीत 'गोर गोर गोमती' गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। उपस्थित लोगों ने राजस्थानी व्यंजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम में बच्चों, पुरुषों और महिलाओं ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वाहवाही लूटी।

कुनबो टीम (RAUK आयोजन समिति) से जुड़े सदस्यों ने कहा कि हम इस तरह गणगौर त्योहार मनाकर इस पर्व का इतिहास, महत्व और इसकी वर्तमान समय में प्रासंगिकता को सभी के समक्ष रखना चाहते हैं। साथ ही यह भी दिखाना चाहते हैं कि हमने पूरे यूके से जमा हुए अपने मेहमानों का किस तरह स्वागत किया है। इस दौरान सभी समुदायों के लोगों और गैर-राजस्थानी लोगों ने भी राजस्थानी परंपराओं को देखा और रोमांचित हुए।


कार्यक्रम में सांवी, कुंजाल और मानवी ने घूमर नृत्य किया। वहीं जया शर्मा ने 'और रंग दे' गीत पर नृत्य किया। निकिता पारीक ने 'आज मेरे पिया घर आवेंगे' प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। प्रियंका जाधव ने 'गोरी गोरी गजबण' पर नृत्य कर दर्शकों को रोमांचित किया। वहीं अंजलि और विवेक ने भी अपने हुनर के बूते सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में शामिल हुई मयूरी ने कहा कि 'इस सुव्यवस्थित कार्यक्रम ने गणगौर की पुरानी यादें ताजा कर दी हैं, मैंने यहां नए दोस्त बनाए हैं, राजस्थानी खाना स्वादिष्ट था और यहां उपस्थित लोग मिलनसार हैं।'

गणगौर के इस कार्यक्रम में 'मदर्स डे' भी मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने अपनी माताओं के लिए आकर्षक कार्ड बनाए। इस दौरान राजस्थान दिवस भी मनाया गया। गौरतलब है कि ये एसोसिएशन ब्रिटेन में रहने वाले राजस्थानी लोगों को उनकी जड़ों से जोड़ने का कार्य करता है। इसके लिए स्वयंसेवकों की टीम विशेष तौर पर तैयारियां करती है। ताकि राजस्थानी विदेश में अपनी विशेष विरासत प्रदर्शित कर सकें।

इस एसोसिएशन की स्थापना 2015 में यूके में राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का जश्न मनाने के लिए और साथ ही सभी में एकजुटता की भावना उत्पन्न करने के लिए की गई थी। इसके माध्यम से यूके में रहने वाले सभी राजस्थानी लोग एक साझा मंच पर आ गए हैं।
