scriptपरकोटे में महिलाओं से कर रहे अनुरोध, हमारे घर ना आएं गणगौर पूजने | gangour festival | Patrika News
जयपुर

परकोटे में महिलाओं से कर रहे अनुरोध, हमारे घर ना आएं गणगौर पूजने

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का दिख रहा असर, फीकी पड़ी त्योहार की रौनक

जयपुरMar 26, 2020 / 08:39 pm

Mridula Sharma

परकोटे में महिलाओं से कर रहे अनुरोध, हमारे घर ना आएं गणगौर पूजने

परकोटे में महिलाओं से कर रहे अनुरोध, हमारे घर ना आएं गणगौर पूजने

जयपुर. गुलाबीनगर का सबसे बड़ा और पारम्परिक त्योहार गणगौर इस बार कोरोना वायरस के चलते फीका ही दिख रहा है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है, ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखें । तब से लोग और भी सतर्क हो गए हैं। शुक्रवार को गणगौर का त्योहार है, जो सदियों से बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है, इस दिन सुहागिनें अपने पति की लम्बी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं और मंगल गीत गाती हैं, लेकिन इस बार नजारा कुछ और ही है। जिन महिलाओं के घर में 16 दिन की गणगौर स्थापित की है अब वे खुद अन्य महिलाओं अनुरोध कर रही हैं कि हमारे घर गणगौर पूजने ना आएं।
चांदपोल बाजार स्थित जाट के कुएं के कुएं का रास्ता निवासी अनुराग शर्मा बताती हैं कि हम आस-पड़ोस की महिलाएं हर साल घर में गणगौर स्थापित करती हैं, इस बार भीे हमने होली के दूसरे दिन से ही पूजा अर्चना शुरू कर दी थी। लेकिन अब माहौल बदल गया है, इसलिए हमने मिलकर फैसला किया है कि बाहरी महिलाओं को गणगौर पूजने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हमने इसके लिए घर के बाहर यह सूचना चस्पा करने का भी विचार किया है। अनुराग ने बताया कि हम सब भी मास्क पहन कर ही गणगौर पूजते हैं ताकि किसी को भी गलती से ये संक्रमण ना हो।
घेवर का स्वाद हुआ फीका
गणगौर के त्योहार के कारण कई सप्ताह पहले से ही जयपुर के परकोटा क्षेत्र में घेवर बनने की शुरुआत हो गई थी, लेकिन इस वैश्विक महामारी के चलते इस पारम्परिक मिठाई का स्वाद ही फीका पड़ गया है। हलवाई की दुकानें नहीं खुलने के कारण लोग घेवर नहीं खरीद पा रहे हैं। सिंझारे का त्योहार भीग घेवर बिना सूना ही रह गया। अब महिलाएं घर में बनी मिठाईयों से ही गौर माता का पूजन करेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो