नकली का ऐसा खेल पर गिरोह का हो गया पर्दापाश
जयपुर ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम की कार्रवाई

जयपुर . नकली सोने-चांदी का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दापाश हो गया। दूदू क्षेत्र के एक व्यापारी से नकली सोने चांदी का सामान दिखाकर ठगी का प्रयास करने वाले गुजरात के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास स्वामी को सूचना मिली की दूदू में कुछ बदमाश ने नकली सोने चांदी के आभूषण बेचकर लोगों से ठगी करने के प्रयास में घूम रहे हैं। नकली सोने चांदी के आभूषण बेचने वाले बदमाश ने दूदू क्षेत्र के व्यापारी सुरेश साहू को असली चांदी के सिक्के, सोने की माला के दो असली मनके दिखाए और कहा कि उनको खुदाई में दो किलो सोने की माला करीब 20, 25 चांदी के सिक्के मिले हैं, जिनको वे दस लाख रुपए में दे सकते हैं।
बदमाशों द्वारा दिए गए चांदी के सिक्के व सोने के मनकों की जांच करवाई तो वे सही निकले तो बदमाशों ने साहू का विश्वास जीत कर शेष माल दस लाख रुपए में देकर माल देने के लिए मालपुरा रोड का स्थान तय किया। इस पर पुलिस की गठित टीम सादा वर्दी में तैनात हो गई और किशन भाई (36) पुत्र हरि भाई जाति मारवाड़ी निवासी केवाडिया थाना आतरसुम्बा जिला खेड़ा गुजरात व विजय उर्फ पप्पू (23) पुत्र रणछोडऱाम बागरी निवासी बिबलसर थाना बागरा को गिरफ्तार किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज