scriptआनंदपाल सिंह के गिरोह का 25 हजार का ईनामी गैंगस्टर धौलपुर में पकड़ा | Gangster Anandpal singh, devendra urf deva arrest dholpur police | Patrika News

आनंदपाल सिंह के गिरोह का 25 हजार का ईनामी गैंगस्टर धौलपुर में पकड़ा

locationजयपुरPublished: Sep 12, 2019 10:14:20 pm

Submitted by:

Dinesh Gautam

राजस्थान के धौलपुर (dholpur) जिले की सैपऊँ थाना, मनियां व कौलारी पुलिस ने एक आपरेशन को अंजाम देते हुए अन्तर्राज्यीय लूट, अपहरण, हत्या, हत्या का प्रयास के आदतन अपराधी एवं 25 हजार रुपये इनामी (gangster) को एक अन्य साथी के साथ अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

राजस्थान के धौलपुर (dholpur) जिले की सैपऊँ थाना, मनियां व कौलारी पुलिस ने एक आपरेशन को अंजाम देते हुए अन्तर्राज्यीय लूट, अपहरण, हत्या, हत्या का प्रयास के आदतन अपराधी एवं 25 हजार रुपये इनामी (gangster) को एक अन्य साथी के साथ अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आनंदपाल सिंह के गिरोह का 25 हजार का ईनामी गैंगस्टर धौलपुर में पकड़ा,आनंदपाल सिंह के गिरोह का 25 हजार का ईनामी गैंगस्टर धौलपुर में पकड़ा

जयपुर rajsthan latest news राजस्थान के धौलपुर (dholpur) जिले की सैपऊँ थाना, मनियां व कौलारी पुलिस ने एक आपरेशन को अंजाम देते हुए अन्तर्राज्यीय लूट, अपहरण, हत्या, हत्या का प्रयास के आदतन अपराधी एवं 25 हजार रुपये इनामी (gangster) को एक अन्य साथी के साथ अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार इनामी अपराधी पूर्व मे रामदत्त व आन्नदपाल गैंग (Anandpalsingh gang)का सक्रिय सदस्य रहा है।

पुलिस अधीक्षक धौलपुर मृदुल कच्छावा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृृत्ताधिकारी वृत्त मनियां के निकट निर्देशन मे जिले मे अवैध हथियार व वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज गुरुवार को थानाधिकारी सैपऊ रोहित चावला, थानाधिकारी मनिया योगेन्द्रसिंह व थानाधिकारी कौलारी रामनिवास मीणा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मांगरोल से दुल्हारा रोड थाना मनियां मे 25 हजार रुपए इनामी अपराधी सहित 2 अभियुक्तों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
कच्छावा ने बताया कि पुलिस टीम ने गुरुवार को देवेन्द्र उर्फ देवा पुत्र बृजकिशोर बढई (33) निवासी लादूखेडा थाना सैंया हाल जंगजीत नगर राजपुर चुंगी आगरा थाना सदर जिला आगरा (उ.प्र.) व जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र रामनिवास ठाकुर (35) निवासी मौहल्ला गोपालपुरा शमसाबाद थाना शमसाबाद जिला आगरा (उ.प्र.) को गिरफतार कर मुलजिम देवेन्द्र उर्फ देवा के कब्जे से एक पिस्टल व 4 जिन्दा कारतूस व मुलजिम जीतेन्द्र उर्फ जीतू के कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुल्जिमान से अन्य वारदाते खुलने की पूर्ण सम्भावना है।
आपराधिक पृष्ठभूमिः-
देवेन्द्र उर्फ देवा अन्तर्राज्यीय लूट, अपहरण, हत्या, हत्या का प्रयास का आदतन अपराधी है जो पूर्व मे रामदत्त व आन्नदपाल गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है। देवा उर्फ देवेन्द्र थाना ताजगंज जिला आगरा से 25 हजार रूपये का ईनामी बदमाश है।

उन्होंने बताया कि जीतेन्द्र उर्फ जीतू भी अन्तर्राज्यीय लूट, अपहरण हत्या, हत्या का प्रयास का आदतन अपराधी है ओर यह भी पूर्व मे रामदत्त व आन्नदपाल गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो