गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड, दो बदमाशों को रात में दबोचा, तीन सुबह पकड़ लिए
जयपुरPublished: Dec 04, 2022 11:09:26 am
प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के मामले में जयपुर रेंज के आईडी उमेश दत्ता और सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस को बदमाशों की लोकेशन नीमकाथाना और खेतड़ी के बीच की आई थी। इस लिहाज से पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए रात में ही पूरी घेराबंदी कर डाली।


गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड, दो बदमाशों को रात में दबोचा, तीन सुबह पकड़ लिए
प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के मामले में जयपुर रेंज के आईडी उमेश दत्ता और सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस को बदमाशों की लोकेशन नीमकाथाना और खेतड़ी के बीच की आई थी। इस लिहाज से पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए रात में ही पूरी घेराबंदी कर डाली। यहां तक कि पुलिस ने खेतों में भी अपना डेरा डाला। हाड़ कपाती सर्दी में पुलिस को सफलता तब मिली जब आधी रात को दो बदमाशों को पकड़ लिया गया जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने सुबह धर दबोचा। डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि राजू ठेहट की हत्या करने में पांच बदमाश शामिल थे। पुलिस ने सभी बदमाशों को पकड़ लिया और पुलिस की टीम उनसे पूछताछ करने में लगी हुई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से क्रेटा गाड़ी भी बरामद कर ली हैं।