scriptGangster Rohit Godara calls club owner for extortion, asks for 2 crore | राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा ने कर दिया एक और बड़ा कांड, पुलिस टेंशन में | Patrika News

राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा ने कर दिया एक और बड़ा कांड, पुलिस टेंशन में

locationजयपुरPublished: Feb 02, 2023 11:48:11 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

इस मामले में बनीपार्क थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है और अब जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस के पास वैसे तो ज्यादा करने के लिए कुछ है नहीं, क्योंकि यह काॅल विदेश से आया है। पुलिस जो कर सकती है वह इतना है कि राहुल तांबी को सुरक्षा मुहैया कराई है।

police
police demo pic
जयपुर
राजस्थान पुलिस राजस्थान में अपराध को काबू करने के लिए यूपी माॅडल अपना रही है लेकिन उसके बाद भी गैंगस्टर पर इसका असर नहीं हो रहा है। लाॅरेंस के लिए काम करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गोली मार दी लेकिन उसके बाद भी लाॅरेंस के गुर्गे हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं। लाॅरेंस के गुर्गे रोहित गोदारा ने फिर से बड़ा कांड कर दिया है। राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा ने जयपुर में एक और कारोबारी से रंगदारी मांगी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.