जयपुरPublished: May 26, 2023 12:20:01 pm
Anand Mani Tripathi
RBI Crime Alert : आरबीआई की 2000 रुपए के नोट चलन से वापस लेने की घोषणा के बाद 23 मई से नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य समझ से परे है। सितंबर तक छूट के बावजूद लोग बड़ी तादाद में नोट बदलवाने और जमा कराने बैंकों में पहुंच रहे हैं।
rbi Crime Alert : आरबीआई की 2000 रुपए के नोट चलन से वापस लेने की घोषणा के बाद 23 मई से नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य समझ से परे है। सितंबर तक छूट के बावजूद लोग बड़ी तादाद में नोट बदलवाने और जमा कराने बैंकों में पहुंच रहे हैं। रिजर्व बैंक ने नोट को लेकर जारी अपने नोटिफिकेशन में कहा था कि एक व्यक्ति एक बार में 10 नोट यानी 20 हजार रुपए तक की रकम बदलवा सकता है।
आईडी प्रूफ की छूट खत्म करने के बाद लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। बैंकों में एक ही व्यक्ति दिन में दस-दस बार नोट बदलवा और जमा करा रहा है। एक ब्रांच मैनेजर का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग नोट बदलवा रहे हैं, इससे बैंकों में जल्द ही कैश की शॉर्टेज हो सकती है। बैंकों में अन्य तरह की जमाओं का काम धीमा हो गया है। लोग नोट की अदला-बदली में लगे हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को बड़ी रकम निकासी करनी हैं, तो बैंक दो या तीन दिन का समय लेने लगेंगे।
सर्राफा बाजार में दौड़ रहे दो हजार की नोट
जयपुर में जहां एक दिन का औसतन सर्राफा कारोबार पहले 20 से 25 करोड़ का था, वह अब बढ़कर 40 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। ज्वैलरी कारोबार में अचानक उछाल आने के बाद खासकर सोने-चांदी के सिक्केे और बिस्किट की मांग बढ़ी है। सर्राफा कारोबारी प्रति दस ग्राम ग्राम (सोना स्टैंडर्ड) 2000 से 3000 रुपए ज्यादा वसूल रहे हैं, यह काम बिना बिल किया जा रहा है।
नौकरों व कर्मचारियों को लगाया काम पर
जिन लोगों के पास बड़ी संख्या में दो हजार के नोट हैं, उन्होंने अपने नौकरों व कर्मचारियों को नोट बदलवाने के काम पर लगा दिया है। बैंककर्मियों का कहना है कि एक ही व्यक्ति बैंक में नोट बदलवाने के लिए बार-बार टोकन लेता रहता है।
रियल एस्टेट में भी खपा रहे 2000 के नोट