scriptऔद्योगिक गतिविधियों में तेजी लाना प्राथमिकता-गंगवार | gangwar says, my priority is to speed up industrial growth | Patrika News
जयपुर

औद्योगिक गतिविधियों में तेजी लाना प्राथमिकता-गंगवार

— नए प्रमुख सचिव ने ली उद्योग विभाग की बैठक

जयपुरJul 04, 2020 / 09:09 pm

Pankaj Chaturvedi

औद्योगिक गतिविधियों में तेजी लाना प्राथमिकता-गंगवार

औद्योगिक गतिविधियों में तेजी लाना प्राथमिकता-गंगवार

जयपुर. उद्योग विभाग के नए प्रमुख सचिव नरेश पाल गंगवार ने कहा है कोरोना के कारण बदली परिस्थितियों में प्रदेश में नया औद्योगिक निवेश आकर्षित करना और बंद औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन शुरु कराना उनकी प्राथमिकता होगी।
गंगवार ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद विभाग की पहली बड़ी बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। गंगवार ने अधिकारियों से प्रदेश में सोलर पार्क विकसित करने की संभावनाएं तलाशने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण औद्योगिक इकाइयों के सामने नई चुनौतियां आई हैं।लेकिन इससे नए अवसर भी बने हैं। बैठक में रीको एमडी आशुतोष एटी पेडणेकर ने रीको की ओर से विकसित किए जा रहे औद्योगिक क्षेत्रों की जानकारी दी। राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने देशी-विदेशी निवेश के लिए किए जा रहे प्रयासों को बताया।
बैठक में एमडी आरएफसी उर्मिला राजोरिया, सचिव खादी बोर्ड हरिमोहन मीणा, अतिरिक्त निदेशक उद्योग अविन्द्र लढ्डा, ईडी रुडा संजीव सक्सेना, एमडी बुनकर संघ आरके आमेरिया, डीएमआईसी से राजेन्द्र शर्मा एवं पीआर शर्मा, बीआईपी की रीतू लोहिया, राजसिको से दिनेश सेठी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभाग व संस्थाओं की गतिविधियों की जानकारी दी।

Home / Jaipur / औद्योगिक गतिविधियों में तेजी लाना प्राथमिकता-गंगवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो