scriptरामनिवास बाग में बना कचरागाह | Garbage made in Ramnivas Bagh | Patrika News

रामनिवास बाग में बना कचरागाह

locationजयपुरPublished: Jul 29, 2018 11:01:39 am

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

कब्जा कर बना ड़ाला कचरागाह

garbage-made-in-ramnivas-bagh

garbage-made-in-ramnivas-bagh

घर घर कचरा संग्रहण योजना और स्वच्छता अभियान को खुद नगर निगम फेल करने पर तुला है। घरों से उठाया जा रहा कचरा निगम यहां-वहां डलवा रहा है ऐसा ही अवैध डंपिंग स्टेशन रामनिवास बाग की जमीन पर बना दिया गया है। राजस्थान पत्रिका की टीम ने निगम और संबंधित कंपनी की ये करतूत पकड़ी तो उनमें हड़बड़ी मच गई। टीम को देख कंपनी के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर और हूपर को यहां वहां छुपाने का प्रयास किया; पत्रिका टीम ने देखा कि PWD और जेडीए क्षेत्र में कब्जा कर निगम ने रामनिवास बाग के MI रोड से सटे क्षेत्र में अवैध कचरा डंपिंग स्टेशन बना दिया है। जहां रोजाना एमआई रोड चारदीवारी व आसपास के क्षेत्रों का कचरा इकटृटा कर 80 टन से अधिक कचरा डाला जा रहा है। जिस कारण बदबू से बापू बाजार लिंक रोड की तरफ तक लोग परेशान दिखे। रामनिवास बाग पर मालिकाना हक सार्वजनिक निर्माण विभाग का है लेकिन भूमिगत पार्किंग से सटे हिस्से में जेडीए काम कर रहा है इसी हिस्से में अनुबंधित कंपनी वीबीजी ने डंपिंग स्टेशन बना दिया दिया। जेडीए ने निगम आयुक्त उपायुक्त को इसे हटाने के लिए कहा लेकिन अनसुना कर दिया गया। मामले को लेकर वन संरक्षक JDA राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि JDA ने कोई अनुमति नहीं दी नगर निगम ने ही अवैध तरीके से कचरा डंपिंग स्टेशन बना दिया है –पत्रिका की टीम जब अनुबंधित कंपनी के कर्मचारियों में हड़बड़ी मची कचरा लेकर पहुंची गाड़ियों को वापस मोड़ लिया गया चार हूं पर रविंद्र मंच की तरफ छुपा दिए गए कचरे से भरा एक ट्रैक्टर घंटे भर तक सर्किल के पास खड़ा था आरसी वाहन कोई दरगाह के पास खड़ा कर दिया क्या बाद में लगा कि पत्रिका टीम चली गई तो गाड़ियां वापस अभी डंपिंग स्टेशन पर लाकर कचरा खाली कर दिया गया वहीं कचरा उठाने में काम ले रहे कई वाहनों के नम्बर प्लेट तक नहीं थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो