scriptइस माह में तीसरी बार बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम, आज 25 रुपए हुआ महंगा | gas cylinder price today rajasthan | Patrika News

इस माह में तीसरी बार बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम, आज 25 रुपए हुआ महंगा

locationजयपुरPublished: Feb 25, 2021 10:24:34 am

Submitted by:

santosh

फरवरी के बजट माह में चौथी बार तेल कंपनियों ने एलपीजी के दामों में परिवर्तन कर आम आदमी के बजट को तगड़ा झटका दिया है।

LPG Gas Cylinder,lpg gas cylinder prices hike by 50 rupess in 8 months in india

mahangaidayankhayjathe,mahangaidayankhayjathe,एलपीजी गैस सिलिंडर,8 महीने में 50 रुपए महंगी हुई घरेलू गैस, तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को दी ऑनलाइन बुकिंग की सलाह

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

जयपुर। फरवरी के बजट माह में चौथी बार तेल कंपनियों ने एलपीजी के दामों में परिवर्तन कर आम आदमी के बजट को तगड़ा झटका दिया है। एक फरवरी को जहां कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 190 रुपए और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 698 रुपए के स्तर पर स्थिर रखे गए थे। वहीं इस माह अब तक तीन बार कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में कटौती और घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है।

आज तेल कंपनियों ने माह में तीसरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं। इस बार ये बढ़ोतरी 25 रुपए की गई है और इसी के साथ अब 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 798 रुपए हो गया है। वहीं 19 किलो के वाणिज्यिक गैस सिलेंडर का मूल्य 4 रुपए 50 पैसे कम किया गया है। यह सिलेंडर अब 1534 रुपए 50 पैसे के स्थान पर 1530 रुपये में ग्राहकों को उपलब्ध होगा।

एक फरवरी को कमर्शियल गैस सिंलेडर के दाम 190 रुपए बढ़ाकर 1360 रुपए के स्थान पर 1550 रुपए कर दिए गए थे। इस तरह एक फरवरी से अब तक जहां कमर्शिल सिलेंडरों के दाम में 20 रुपए की कमी की गई है, वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में इस माह 100 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। पूर्व की भांति अभी भी घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं आ रही है।

इस माह ऐसे कटी ग्राहकों की जेब कमर्शियल गैस सिलेंडर-
दिनांक – दाम में परिवर्तन – नए दाम
1 फरवरी – 190 रुपए बढ़े- 1550 रुपए
4 फरवरी – 6 रुपए कम – 1544 रुपए
14 फरवरी- 9.50 रुपए कम- 1534.50 रुपए
25 फरवरी – 4.50 रुपए कम- 1530 रुपए

घरेलू गैस सिलेंडर-
दिनांक – दाम में परिवर्तन – नए दाम
4 फरवरी- 25 रुपए बढ़े – 723 रुपए
14 फरवरी -50 रुपए बढ़े – 773 रुपए
25 फरवरी – 25 रुपए बढ़े – 798 रुपए

मई 2020 से पहले इस तरह से आ रही थी सब्सिडी-
माह – सब्सिडी – सिलेंडर के दाम
जनवरी – 143.10 – 701 रुपए
फरवरी – 276.71 – 701रुपए
मार्च – 216.24 – 792.50रुपए
अप्रैल – 147.67 – 731 रुपए
मई – 00- 583 रुपए
जून -00 – 594 रुपए
जुलाई -00- 598 रुपए
अगस्त – 00- 598 रुपए
सितंबर -00- 598 रुपए
अक्टूबर-00- 598 रुपए
नवंबर – 00- 598 रुपए

दिसंबर – 00- 698 रुपए (दाम रुपए प्रति सिलेंडर में )

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो