scriptGaur Brahmin Mahasabha Samaj Jodo Yatra | 10 प्रदेशों में निकाली 'समाज जोड़ो यात्रा', अब तैयार होगा विजन डॉक्यूमेंट | Patrika News

10 प्रदेशों में निकाली 'समाज जोड़ो यात्रा', अब तैयार होगा विजन डॉक्यूमेंट

locationजयपुरPublished: Nov 09, 2022 06:11:21 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

Gaur Brahmin Mahasabha: समाज के उत्थान के लिए राजस्थान सहित करीब 10 प्रदेशों में 'समाज जोड़ो यात्रा' निकाली। करीब 90 दिन तक इन प्रदेशों के 60 से अधिक बड़े शहरों में अलग—अलग टीमें पहुंची।

10 प्रदेशों में निकाली 'समाज जोड़ो यात्रा', अब तैयार होगा विजन डॉक्यूमेंट
10 प्रदेशों में निकाली 'समाज जोड़ो यात्रा', अब तैयार होगा विजन डॉक्यूमेंट

Gaur Brahmin Mahasabha: जयपुर। समाज के उत्थान के लिए गौड़ ब्राह्मण महासभा ने राजस्थान सहित करीब 10 प्रदेशों में 'समाज जोड़ो यात्रा' निकाली। करीब 90 दिन तक इन प्रदेशों के 60 से अधिक बड़े शहरों में महासभा की अलग—अलग टीमें पहुंची। टीमों ने हर जगह पर समाजबंधुओं, प्रबुद्धजनों से चर्चा की, समाज उत्थान के लिए उनसे सुझाव लिए। इन सुझावों और चर्चा के आधार पर हर टीम ने अलग—अलग प्रस्ताव तैयार किए। अब महासभा की ओर से ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए एक विजन डॉक्युमेंट तैयार किया जाएगा। इसके लिए देशभर के समाजबंधु 13 नवंबर को जयपुर में जुटेंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.