scriptगौर-गौर गणपति, ईसर पूजे पार्वती... 16 शृंगार कर महिलाओं ने की पूजा, देखें तस्वीरें |Gaur-Gaur Ganapati, Isar puje Parvati... women worshiped | Patrika News
जयपुर

गौर-गौर गणपति, ईसर पूजे पार्वती... 16 शृंगार कर महिलाओं ने की पूजा, देखें तस्वीरें

9 Photos
Published: March 24, 2023 08:30:44 pm
5/9

ईसर-गणगौर की शाही लवाजमा के साथ निकाली सवारी, भरा मेला : चौमूं में गणगौर पर्व पर क्षेत्र में नगर पालिका प्रशासन की ओर से शाही लवाजमे के साथ गणगौर माता की सवारी निकाली गई। इस दौरान बाजारों में व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने गणगौर माता की सवारी पर पुष्प वर्षा की। सवारी में विधायक रामलाल शर्मा, पालिका अध्यक्ष विष्णु कुमार सैनी, आशीष दुसाद, कालूराम जाट, पार्षद संदीप शर्मा, राहुल शर्मा, गजेंद्र यादव आदि मौजूद थे। वहीं नवविवाहिताओं, माता और बहनों ने घरों में गणगौर माता की पूजा-अर्चना कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान बाजार में मेला भरा। मेले में बच्चे, युवा और महिलाओं ने खरीदारी कर मेले का लुफ्त उठाया।

7/9

महिलाओं ने गणगौर की पूजा की, व्रत रखकर मांगी खुशहाली : सिरसी-बेगस रोड सहित कनकपुरा, सिरसी, महापुरा, भांकरोटा, पांच्यावाला, सिंवार, बिंदायका, पिंडोलाई, श्योसिंहपुरा, निमेड़ा, धानक्या, मुकुंदपुरा, बेगस, फतेहपुरा सहित आसपास के गांवों में शुक्रवार को गणगौर महोत्सव मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने गणगौर की पूजा-अर्चना कर खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। इससे पहले महिलाओं ने सामूहिक लोक नृत्य के साथ गणगौर माता के मंगल गीत गाए। महिलाओं ने ज्वारे के साथ स्थापित गणगौर माता के रूप में पार्वती और ईसरजी की पूजा की। वहीं पांच्यावाला-बिशनावाला में शाही ठाठ-बाट से गणगौर माता की सवारी निकाली गई।

8/9

16 शृंगार कर महिलाओं ने की पूजा : बस्सी शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में गणगौर पर्व पर घरों और मंदिरों में महिलाओं ने मिट्टी से बनाई गणगौर और ईसरजी की प्रतिमाओं की पूजा की। साथ ही गणगौर माता को मेहंदी, हल्दी, ज्वारे, चुनरी भेंट कर आटे के बने मीठे गुणे का भोग लगाया। शृंगार के प्रतीक इस त्यौहार पर महिलाओं ने समूह में गणगौर माता के गीत गाए। सोलह शृंगार से सजी महिलाओं ने गणगौर माता की पूजा-अर्चना कर पति की लंबी उम्र और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस दौरान महिलाओं ने गौरी माता की कथा सुनाई। गौरीशंकर जांगिड़ ने बताया कि रेलवे स्टेशन रोड स्थित अस्थल वाले बालाजी मंदिर के पास महिलाओं ने गणगौर पूजन किया।

अगली गैलरी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे जयपुर। गिनाए मोदी सरकार के काम। देखें तस्वीरें।
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.