जयपुर

गौरव पथ का ‘गौरव’ गायब, हवा में उड़े कलेक्टर के आदेश

Gaurav Path ।। नागौर में अजमेरी गेट से सूफिया कॉलोनी तक करीब डेढ़ वर्ष पहले करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए गौरव पथ का ‘गौरव’ छह महीने में ही गायब हो गया है, अब पानी की लीकेज पाइपलाइनों ने सड़क के नीचे का हिस्सा दलदली कर दिया है, जिससे आए दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है।

जयपुरOct 05, 2019 / 09:21 pm

anant

गौरव पथ का ‘गौरव’ गायब, हवा में उड़े कलेक्टर के आदेश

नागौर में अजमेरी गेट से सूफिया कॉलोनी तक करीब डेढ़ वर्ष पहले करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए गौरव पथ का ‘गौरव’ छह महीने में ही गायब हो गया है, अब पानी की लीकेज पाइपलाइनों ने सड़क के नीचे का हिस्सा दलदली कर दिया है, जिससे आए दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से सूफिया कॉलोनी तक गौरव पथ की डामर सडक़ और सीसी सडक़ जगह-जगह से जर्जर हो चुकी है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठे हैं।
बतादें कि गौरव पथ की खस्ता हालत की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर ने करीब सात माह पहले गौरव पथ का निरीक्षण किया था। अधिकारियों के अनदेखी पर कलेक्टर ने ज्यादा तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने पानी की लाइन शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। इधर, सात माह का समय बीतने के बावजूद जलदाय विभाग ने लाइन शिफ्ट नहीं की है। अब स्थिति इतनी खराब है कि आए दिन वाहन सडक़ में धंसने लगे हैं। पानी की पाइपलाइनें लीकेज हैं, जिसके कारण रोड के नीचे की जमीन दलदली हो रही है, इस पर जब वाहनों का दबाव पड़ते ही सड़क नीचे बैठ जाती है। बिना लाइन शिफ्ट किए कोई समाधान हो नहीं सकता।
सरकार ने जनता के करोड़ों रुपए खर्च कर करीब पौने दो किलोमीटर लम्बा गौरव पथ का निर्माण तो करवाया, लेकिन निर्माण के कुछ ही दिनों बाद अधिकारियों की लापरवाही और आपसी समन्वय की कमी के चलते गौरव पथ बिखरने लग गया है। ऐसे में जनता के मेहनत की कमाई धूल में बह गई और परेशानी भी जनता को भुगतनी पड़ रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.