जयपुर

मणिपाल विश्वविद्यालय में अर्न्तराष्ट्रीय जीसीए कांफ्रेंस का समापन, पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी सम्मानित

मणिपाल विश्वविद्यालय में अर्न्तराष्ट्रीय जीसीए कांफ्रेंस का समापन, पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी सम्मानित

जयपुरOct 15, 2018 / 10:41 pm

manish chaturvedi

GCA Conference at Manipal University jaipur

जयपुर. मणिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर में संचालित स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जीसीए कांफ्रेस समारोह का समापन हुआ। शुभारंभ विष्वविद्यालय के श्रीमती शारदा पै ऑडिटोरियम में हुआ। श्रीमती शारदा पै ऑडिटोरियम में समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ट पत्रकार, लोक संवाद संस्थान के सचिव, ऑल इंडिया मीडिया एज्यूकेटर कांफ्रेस के संस्थापक एवं मीडिया कन्सलटेंट कल्याण सिंह कोठारी थे। समापन समारोह में अतिथियों ने कांफ्रेस को सफल बनाने के लिए सभी फेकल्टी सदस्यों एवं विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कांफ्रेस में आयोजित 7 तकनीकी सत्रों में शोधार्थियों ने करीब 40 पेपर प्रजेंट किए। इसके साथ ही इस दो दिवसीय कांफ्रेस में आयोजि विभिन्न पैनल डिस्कषन्स में रोहित गांधी, कुष्णा बी मरियंका, पंकज पंचोरी, माधवन नारायण सहित यूएसए, आस्ट्रेलिया सहित कई देशों के वक्ताओं ने भाग लिया।

राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी सहित कई विभूतियों का सम्मान
समारोह में राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी सहित कई विभूतियों का सम्मान किया गया। समारोह में जीसीए के चेयरमेन एवं डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन एंड जर्नलिज्म नार्थ करोलीना, ए. एंड. टी. स्टेट युनिवर्सिटी, यूनाईटेड स्टेट अमेरिका, प्रो. याहया आर. कमलीपुर, कांफ्रेस के कर्टेयर एवं आर्गेनाइजिंग सेक्रेटी, कृष्णा बी मरीयंका ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ण कार्य करने वाली प्रख्यात विभूतियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने प्रिंट मीडिया एवं पत्रकारिता में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रख्यात वरिष्ट पत्रकार एवं राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी, लेखक एवं चिंतक गुलाब कोठारी कों, शिक्षाविद प्रो. संजीव भानावत को शिक्षा के क्षेत्र में, सूचना आयुक्त रवि जैन को सरकारी क्षेत्र में, कालबेलिया नृत्य को नृत्य कलाकार गुलाबो को परफॉरमिंग आर्ट के क्षेत्र में आदि को सम्मानित किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.