scriptPriyanka Gandhi Bungalow Notice: Gehlot and Pilot ने मोदी के खिलाफ खोला मोर्चा | Gehlot and Pilot opened front | Patrika News

Priyanka Gandhi Bungalow Notice: Gehlot and Pilot ने मोदी के खिलाफ खोला मोर्चा

locationजयपुरPublished: Jul 02, 2020 04:41:21 pm

Submitted by:

rahul

केन्द्र सरकार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) को उनका दिल्ली स्थित सरकारी बंगला खाली ( Bungalow Notice) करने का नोटिस दिया है, वहीं इसके विरोध में कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।

jaipur

Priyanka Gandhi Bungalow Notice: Gehlot and Pilot ने मोदी के खिलाफ खोला मोर्चा

जयपुर। केन्द्र सरकार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) को उनका दिल्ली स्थित सरकारी बंगला खाली ( Bungalow Notice) करने का नोटिस दिया है, वहीं इसके विरोध में कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । सीएम अशोक गहलोत ( Cm Ashok Gehlot ) ने इसे सोची समझी साजिश करार दिया तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin PIlot )ने कहा हैं कि जब देश में कई ज्वलंत मुद्दों पर काम करना चाहिए वहीं केन्द्र सरकार की प्राथमिकता मकान खाली कराने की है। जबकि कई नेताओं को सुरक्षा के आधार पर सरकारी आवास दिया जाता है। पायलट ने कहा कि यह मामला स्पष्ट रूप से राजनीतिक है।
गौरतलब है कि आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को नोटिस जारी करते हुए उन्हें एक महीने के भीतर मौजूदा सरकारी बंगला खाली करने को कहा है। नोटिस में SPG सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद उनके आवासीय सुविधा पाने का हकदार नहीं होने का हवाला दिया गया है। टाइप 6बी का यह आवास प्रियंका को 21 फरवरी, 1997 को आवंटित हुआ था क्योंकि उस वक्त उन्हें एसपीजी सुरक्षा मिली हुई थी। जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा में आवास सुविधा का प्रावधान नहीं होता और ऐसे में उन्हें यह बंगला खाली करना पड़ेगा।
सोची समझी साजिश

गहलोत ने बयान दिया था कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को उनका सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस जारी करने को सोची समझी योजना करार दिया है। एक प्रतिक्रिया जारी करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले गांधी परिवार की सुरक्षा को कम करते हुए एसपीजी कवर वापस लिया और उन्हें जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की, और अब इसी सुरक्षा कवर का हवाला देते हुए ये कहा जा रहा है कि उन्हें सरकारी आवास के आवंटन का प्रावधान ही नहीं है। गहलोत ने कहा कि इन बातों से स्पष्ट है, कि ये सब कुछ उन्हें परेशान करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ पूर्व योजना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो