पट्टे वितरण में अनावश्यक रुकावट डालने वाले कर्मचारी बर्खास्त होंगे: गहलोत
जयपुरPublished: Jan 17, 2023 04:26:02 pm
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कदम है।


पट्टे वितरण में अनावश्यक रुकावट डालने वाले कर्मचारी बर्खास्त होंगे: गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कदम है। इसमें अभी तक लगभग 6 लाख पट्टे वितरित किए जा चुके है। इस संख्या को और बढ़ाकर आमजन को राहत प्रदान कराएं। गहलोत ने ओटीएस में मंत्रिपरिषद के चिंतन शिविर के दूसरे और अंतिम दिन नगरीय विकास विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि पट्टे बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। इसके बावजूद पट्टे वितरण में अनावश्यक रुकावट डालने वाले कार्मिकों पर बर्खास्त करने तक की सख्त कार्रवाई की जाएं।