scriptकोरोना की तीसरी लहर से जंग की तैयारी, मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में जुटी गहलोत सरकार | Gehlot government engaged in strengthening medical infrastructure | Patrika News

कोरोना की तीसरी लहर से जंग की तैयारी, मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में जुटी गहलोत सरकार

locationजयपुरPublished: Jul 09, 2021 07:22:10 pm

Submitted by:

firoz shaifi

-सीएम ने किए 11 जिलों में आईसीयू, एनआईसीयू, पीआईसीयू के शिलान्यास, -मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने आएगी 94 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत

ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच गहलोत सरकार तीसरी लहर से जंग लड़ने की अभी से ही तैयारी कर रही है। गहलोत सरकार लगातार मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के 11 जिलों के 17 अस्पतालों में आईसीयू, नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू), शिशु गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) और मदर केयर यूनिट का शिलान्यास किया।

करीब 94 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से होने वाले इन कार्यों के पूरा होने से 531 बैड की बढ़ोतरी होगी। इसमें आईसीयू के 270, एनआईसीयू के 208, पीआईसीयू के 33 बैड तथा मदर केयर यूनिट के 20 बैड शामिल हैं।


भीलवाड़ा-रामगंज मॉडल को देश-दुनिया में पहचान मिली
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर कोरोना की पहली और दूसरी लहर का मुकाबला किया। हमारे भीलवाड़ा और रामगंज मॉडल को देश-दुनिया में पहचान मिली और दूसरे राज्यों ने भी इसे अपनाया। उन्होंने कहा कि दूसरी घातक लहर में ऑक्सीजन एवं दवाओं की आपूर्ति तथा बैड्स को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा।

इससे सबक लेते हुए हमारी सरकार मेडिकल कॉलेजों से लेकर सीएचसी-पीएचसी स्तर तक चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत कर रही है ताकि तीसरी लहर आए तो हमें इस महामारी के मुकाबले में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडे़। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि देश के दूसरे राज्यों के लोग भी हमारी चिकित्सा सुविधाओं का लाभ लेने राजस्थान आ रहे हैं। हमारा प्रयास है कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाएं और भी बेहतर हों।

राजस्थान के 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज
सीएम ने कहा कि देश में ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए यूपीए सरकार के समय योजना बनी थी। राजस्थान ने इस दिशा में पूरी तैयारी के साथ जरूरी शर्तों को पूरा किया, जिसके चलते 30 जिलों में सरकारी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की ओर हमारे कदम बढ़ सके। शेष तीन जिलों में भी सरकारी मेडिकल कॉलेज स्वीकृत कराने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं।

राजस्थान में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ
शिलान्यास कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि दूसरी लहर के कड़वे अनुभवों से सबक लेते हुए हमारी सरकार ऑक्सीजन उत्पादन एवं शिशु चिकित्सा इकाइयों में बढ़ोतरी की योजना पर तेजी से काम कर रही है। राज्य में एक हजार मेट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता हासिल करने की दिशा में हम अग्रसर हैं।

उन्होंने बताया कि मार्च 2020 में प्रदेश में ऑक्सीजन बैड 5,448 थे। इनकी संख्या बढ़ाकर 13 हजार की जा रही है। साथ ही, आईसीयू के 1125 बैड थे, जिनकी संख्या अब 2622 हो जाएगी। इसी तरह एनआईसीयू बैड की संख्या 475 से बढ़ाकर 1554, पीआईसीयू बैड की 164 से 1048 और एसएनसीयू बैड की संख्या 222 से बढ़ाकर 308 की जा रही है।

ये हुए शिलान्यास –
-जोधपुर – उम्मेद अस्पताल में 460 लाख से 30 बैड एनआईसीयू, मथुरादास माथुर अस्पताल में 650 लाख से 30 बैड आईसीयू एवं 920 लाख से 60 बैड एनआईसीयूए महात्मा गांधी अस्पताल में 650 लाख सेे 30 बैड आईसीयू
-अजमेर – जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में 750 लाख से 50 बैड आईसीयू
-झालावाड़ – एसआरजी अस्पताल में 450 लाख से 20 बैड आईसीयू और जनाना अस्पताल में 307 लाख से 20 बैड एनआईसीयू एवं 250 लाख से 23 बैड पीआईसीयू
-कोटा – जेके लोन अस्पताल में 579 लाख से 36 बैड एनआईसीयू एवं 250 लाख से 20 बैड मदर केयर यूनिट
-चूरू – डी.बी.एच. अस्पताल में 456 लाख से 20 बैड आईसीयू और 167 लाख से 10 बैड एनआईसीयू
-बाड़मेर – जिला अस्पताल में 456 लाख से 20 बैड आईसीयू और 167 लाख से 10 बैड एनआईसीयू
-सीकर – एस.के. जिला अस्पताल में 456 लाख से 20 बैड आईसीयू एवं मातृ शिशु अस्पताल में 200 लाख से 12 बैड एनआईसीयू
-भीलवाड़ा – महात्मा गांधी जिला अस्पताल में 456 लाख से 20 बैड आईसीयू एवं मातृ-शिशु अस्पताल में 167 लाख से 10 बैड एनआईसीयू
-डूंगरपुर – हरिदेव जोशी अस्पताल में 456 लाख से 20 बैड आईसीयू और 167 लाख से 10 बैड एनआईसीयू
-पाली – राजकीय बांगड़ अस्पताल में 456 लाख से 20 बैड आईसीयू और 167 लाख से 10 बैड एनआईसीयू
भरतपुर – राजबहादुर मेमोरियल अस्पताल में 456 लाख से 20 बैड आईसीयू और जनाना अस्पताल में 167 लाख से 10 बैड पीआईसीयू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो