जयपुरPublished: Nov 03, 2022 01:10:35 pm
firoz shaifi
-आधा दर्जन जिलों के गठन पर सरकार में चल रही कवायद, रिटायर्ड आईएएस राम लुभाया की अध्यक्षता में गठित कमेटी मसौदा तैयार करने में जुटी, जनप्रतिनिधियों से भी लिए सुझाव, -बजट 2022 23 में सीएम ने नए जिलों के लिए बनाई थी कमेटी, साल 2008 में प्रतापगढ़ बना था आखिरी जिला
जयपुर। प्रदेश में 1 साल के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की गहलोत सरकार मतदाताओं को साधने और लुभाने का कोई प्रयास नहीं छोड़ रही है। सरकारी कार्मिकों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम और संविदा कर्मियों को नियमित करने की घोषणा के बाद गहलोत सरकार अब नए जिलों के गठन के जरिए मतदाताओं को साधने के प्रयास में जुटी है।