scriptबेरोजगारों के लिए गहलोत सरकार ने निकाली 4207 पटवार पदों पर सीधी भर्ती | Gehlot government has given direct recruitment to 4207 Patwar posts | Patrika News

बेरोजगारों के लिए गहलोत सरकार ने निकाली 4207 पटवार पदों पर सीधी भर्ती

locationजयपुरPublished: Dec 05, 2019 07:16:14 pm

Submitted by:

firoz shaifi

19 फरवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

 

जयपुर। लंबे समय से भर्तियों की बाट जो रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। राज्य की गहलोत सरकार ने 4 हजार से ज्यादा पटवार पदों के लिए भर्ती निकाली है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ने गुरुवार को पटवार सीधी भर्ती परीक्षाकी विज्ञप्ति जारी कर दी है।

बोर्ड राजस्व विभाग के लिए कुल 4,207 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। इसके लिए आगामी दिनों में परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 20 जनवरी, 2020 से 19 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा कराया जा सकता है।

बोर्ड की ओर से जारी की गई इस भर्ती विज्ञप्ति में पदों और आरक्षण के संबंध में राज्य सरकार की ओर से निर्धारित सरकारी प्रावधानों को लागू होने की बात कही गई है।

यह रहेगा परीक्षा शुल्क
परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग को 450 रुपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 350 और अनुसूचित जाति जनजाति, दिव्यांगजन के लिए 250 रुपए का परीक्षा शुल्क रखा गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार के गत 10 जुलाई को पेश किए पहले बजट में 75 हजार नौकरियां देने की घोषणा की थी।

बजट में घोषणाओं के अनुसार घोषित की गई 75 हजार भर्तियां इसी वर्ष की जानी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, कृषि और राजस्व विभाग समेत अन्य विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में ये भर्तियां की घोषित की गई थी।

दरअसल शिक्षा विभाग में 21हजार, स्वास्थ्य विभाग में 15हजार, ऊर्जा विभाग में 9हजार, राजस्व विभाग में 4646, कृषि विभाग में 4हजार, आईटी विभाग में 800 और सहकारिता विभाग में विभिन्न पदों पर 750 भर्तियां की जानी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो