पारित होगा गहलोत सरकार का बजट, सीएम देंगे जनता को नए तोहफे
जयपुरPublished: Mar 17, 2023 03:04:06 pm
राज्य विधानसभा में शुक्रवार को गहलोत सरकार का बजट पारित होगा।


पारित होगा गहलोत सरकार का बजट, सीएम देंगे जनता को नए तोहफे
राज्य विधानसभा में शुक्रवार को गहलोत सरकार का बजट पारित होगा। सीएम गहलोत वित्त एवं विनियोग विधेयक रखेंगे। इस दौरान गहलोत नई घोषणाएं करके जनता को तोहफे भी देंगे। कई विधायकों ने उन्हें बजट के बाद भी नए प्रस्ताव भेजे थे। गहलोत शाम 4 बजे विधेयक पारित होने से पहले सदन में अपनी बात रखेंगे। इस दौरान वे विपक्ष के आरोपों का जवाब भी देंगे।