गहलोत ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot ) सोशल मीडिया के जरिए लगातार केन्द्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot ) सोशल मीडिया के जरिए लगातार केन्द्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। गुरूवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने केन्द्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Scheme ) में राजनीतिक लाभ देने के लिए आनन फानन में केन्द्र सरकार की ओर से राज्यों से जानकारी मांगने के मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) को घेरा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि जब पीएम किसान सम्मान योजना शुरू हुई तो केंद्र सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए आनन-फानन में राज्य सरकारों से किसानों का डाटा मांगा। राज्य सरकार ने राजस्थान के किसानों का डाटा सर्वे एवं वेरिफिकेशन करके भेजा था, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नकारात्मक राजनीतिक टिप्पणियां की थीं। गहलोत ने कहा कि आरटीआई स यहे पता चला है कि करीब 20.50 लाख अयोग्य लोगों को 1364 करोड़ रूपए इस योजना में ट्रांसफर किए। अगर केंद्र सरकार चुनावी फायदे के लिए जल्दीबाजी में योजना लागू करने की जगह पहले लाभार्थी का वेरिफिकेशन करवाती तो इतनी बड़ी राशि गलत खातों में नहीं जाती।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज