scriptGehlot raised the issue of ERCP before PM Modi's visit to Rajasthan | पीएम मोदी के राजस्थान दौरे से पहले गहलोत ने उठाया ईआरसीपी का मुद्दा | Patrika News

पीएम मोदी के राजस्थान दौरे से पहले गहलोत ने उठाया ईआरसीपी का मुद्दा

locationजयपुरPublished: May 26, 2023 01:44:01 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 31 मई को अजमेर आएंगे। यहां उनकी सभा की तैयारियां जोरों से चल रही है। इस बीच सियासी हलचल तेज हो गई है। मोदी की यात्रा से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय योजना का दर्जा देने की मांग दोहराई है।

cm
जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजस्थान दौर से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर से ईआरसीपी का मुद्दा ताजा कर दिया है। उन्होंने गुरुवार को अत्याधुनिक बस टर्मिनल के उद्घाटन समारोह में केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा, केन्द्र सरकार को जल्द से जल्द पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देना चाहिए। ये परियोजना 13 जिलों में पेयजल एवं सिंचाई जल आपूर्ति के लिए महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री स्वयं ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की बात कह चुके हैं। इसमें की जा रही देरी की वजह से पचपदरा रिफाइनरी की तरह योजना की लागत में अप्रत्याशित वृद्धि की संभावना है। राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा मिलने तक राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों से योजना को आगे बढ़ाती रहेगी। ईआरसीपी के लिए अब तक बजट में 13000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जा चुका है। उधर, अजमेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 31 मई के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कायड़ विश्राम स्थली में करीब 150 बीघा क्षेत्र को सभा स्थल के रूप में तैयार किया जा रहा है, वहीं पार्किंग के लिए करीब 600 बीघा क्षेत्र को चिह्नित कर सफाई शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के नौ साल पूरे होने के बाद पहला कार्यक्रम राजस्थान के अजमेर में किया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी की सभा होगी। जिला प्रशासन के निर्देश पर अजमेर विकास प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम की ओर से सभा स्थल, पार्किंग स्थल एवं चारों ओर के रास्तों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.