script

कोविड-19 को लेकर विभिन्न कर्मचारी संगठनों से मुख्यमंत्री का संवाद

locationजयपुरPublished: Aug 05, 2020 10:12:20 am

Submitted by:

firoz shaifi

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री करेंगे संवाद, 140 कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों से सुबह 11.30 बजे करेंगे चर्चा , कोरोना नियंत्रण में राज्य कर्मचारियों के अहम योगदान पर होगी चर्चा

जयपुर। सरकार बचाने को लेकर चल रही जद्दोजहद के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कोविड 19 को लेकर विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर सुबह 11.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 140 कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि जुड़ेंगे।

कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ होनी वाली बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत वर्तमान कोराना संकट और प्रशासनिक कामकाज को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही कोविड 19 के शुरुआती दौर से कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे कर्मचारी मुख्यमंत्री से अपने अनुभव साझा करेंगे।


मुख्यमंत्री लेंगे कर्मचारियों से सुझाव
वहीं कोरोना नियंत्रण को लेकर और क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इसे लेकर मुख्यमंत्री गहलोत कर्मचारी संगठनों से सुझाव लेंगे, साथ ही कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों की पालना कराने को लेकर भी कर्मचारी संगठनों को निर्देश जारी करेंगे।


ये कर्मचारी नेता होंगे बैठक में शामिल
मुख्यमंत्री के साथ आज होने वाली बैठक में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष आयुदान सिंह कविया, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के संरक्षक महेंद्र सिंह, राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष केशर सिंह चांपावत, राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ भामस के प्रदेश अध्यक्ष राज सिंह चौधरी, अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह धाकड़ हैं।

इसके अलावा राजस्थान राज्य मंत्रालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सक्सेना, राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ फोरम के अध्यक्ष मेघराज पवार के साथ-साथ राजस्थान स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी भी जुड़ेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो