जयपुरPublished: Aug 28, 2023 01:26:51 pm
firoz shaifi
-मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, कोचिंग संचालकों पर सख्त एक्शन की जरूरत, महेश जोशी ने कहा, जब तक कोई नीति नहीं बने तब तक कोचिंग संस्थानों को बंद कर देना चाहिए
जयपुर। कोटा सहित प्रदेश में कई जगह कोचिंग संस्थानों में बच्चों के सुसाइड मामले को लेकर अब कोचिंग संस्थान गहलोत सरकार के मंत्रियों के निशाने पर आ गए हैं। मंत्रियों ने एक स्वर में कोचिंग संस्थानों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की बात कही है। कांग्रेस वॉर रूम के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बच्चों के सुसाइड का मामला चिंता जनक और दुखद है। कोचिंग संस्थान लगातार सरकार की गाइडलाइन की अवहेलना कर रहे हैं। ऐसे कोचिंग संचालकों पर अब सख्त कार्रवाई करेंगे, सरकार ने एसपी और कलक्टर को इसके निर्देश दे रखे हैं।