गहलोत ने कहा, कोरोना वैक्सीन की अच्छी तैयारियां
राजस्थान में कोविड वैक्सीन ( covid vaccine ) के लिए चल रही तैयारियों को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot ) ने कहा कि राज्य में वैक्सीन से जुड़ी तैयारियां अच्छी तरह से चल रही हैं।

जयपुर
राजस्थान में कोविड वैक्सीन ( covid vaccine ) के लिए चल रही तैयारियों को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot ) ने कहा कि राज्य में वैक्सीन से जुड़ी तैयारियां अच्छी तरह से चल रही हैं। कोरोना वेक्सीन की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कोविड वैक्सीन की तैयारियां बहुत ही अच्छी तरह से चल रही हैं। भारत सरकार के जो निर्देश हैं और जो प्रोटोकॉल हैं, उनके अनुसार हमने प्रदेश में पूरी तैयारी कर रखी है। इसी बीच पहले हमारे पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय और अब सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. पृथ्वीराज ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के तहत टीका लगवाया है। इससे प्रदेशवासियों, जनप्रतिनिधियों, ब्यूरोक्रेसी, सरकारी और गैर सरकारी सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी और उत्साहवर्धन होगा। गहलोत ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और हम बहुत सफलता के साथ वैक्सीन अभियान को पूरा कर पाने में सफल हो सकेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज