scriptगहलोत बोले, मोदी सरकार ने किसानों से बातचीत में बहुत देर कर दी | Gehlot says, Modi government too late to talk to farmers | Patrika News

गहलोत बोले, मोदी सरकार ने किसानों से बातचीत में बहुत देर कर दी

locationजयपुरPublished: Dec 01, 2020 05:38:49 pm

Submitted by:

rahul

सीएम अशोक गहलोत ने आज किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान देते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है।

ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ( Cm Ashok Gehlot )ने आज किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान देते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है। गहलोत ने एक टवीट करते हुए कहा है कि किसान यूनियनों को बातचीत के लिए केंद्र का निमंत्रण सही दिशा में एक कदम है, लेकिन बहुत देर हो चुकी है। किसानों के विरोध को लेकर न केवल देश में बल्कि अन्य देशों में भी चिंता बढ़ रही है,जहां भारतीय मूल के व्यक्तियों की एक बड़ी संख्या रहती है। गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी,को इस गतिरोध को सुलझाने के लिए नेतृत्व करना चाहिए। किसानों की वास्तविक मांगों को पूरा किया जाना चाहिए।गौरतलब है कि कनाडा के पीएम ने भी किसान आंदोलन को लेकर टिप्पणी की है। उधर किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच नई दिल्ली में बातचीत चल रही है। करीब 35 किसान संगठन इस बैठक में शामिल हुए हैं। बैठक में एक किसान संगठन के प्रतिनिधि ने कहा कि किसान कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर हैं। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने किसानों से बैठक में कहा कि 4 से 5 नाम अपने संगठन से दीजिए, एक समिति बना देते हैं जिसमे सरकार के लोग भी होंगे, कृषि एक्सपर्ट भी होंगे, नए कृषि कानून पर चर्चा करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो