प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि आज शाम 4:30 बजे विज्ञान भवन में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। आजादी के अमृत महोत्सव बैठक में 15 अगस्त और उसके बाद आजादी के कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय होगी।
कल नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को भी सुबह 10:30 बजे विज्ञान भवन में प्रस्तावित नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी वर्चुअल इस बैठक में शामिल होंगे।
बताया जाता है कि नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के लिए कुछ विशेष मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष उठाएंगे। साथ ही राजस्थान के 13 जिलों से जुड़ी ईस्टर्न कैनल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किए जाने का मामला भी प्रधानमंत्री के समक्ष उठाएंगे।
पार्टी आलाकमान से भी मुलाकात का कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि नीति आयोग की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे। चर्चा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार शाम को जयपुर लौटेंगे। गौरतलब है कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली में महंगाई के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली पहुंचे थे जहां उन्होंने एआईसीसी मुख्यालय पहुंचकर पार्टी नेताओं के साथ महंगाई के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुए और गिरफ्तारी भी दी थी।
देखें वीडियो- महंगाई के खिलाफ सड़कों पर कांग्रेस