जयपुरPublished: Oct 21, 2021 04:24:47 pm
firoz shaifi
यूडीएच मंत्री धारीवाल ने कहा, अभियान के दौरान आ चुके हैं 10 सरकारी अवकाश, कानूनी अड़चनों के चलते भी आ रही है अभियान में परेशानी
जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान की धीमी गति को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान नाराजगी जताई है। सीएम ने बैठक में कहा कि सबसे निचले स्तर पर बैठे कर्मचारी को कामकाज की जानकारी के अभाव में अभियान गति नही पकड़ पा रहा हैं, सीएम गहलोत ने कहा कि जिस मंशा के साथ में अभियान को शुरू किया गया था, मंशा के मुताबिक आम जनता को राहत नहीं मिल रही है ।