आयुक्त की चली, आज नहीं होगी साधारण सभा की बैठक, अब नई तिथि का इंतजार
नगर निगम ग्रेटर जयपुर की गुरुवार को प्रस्तावित साधारण की बैठक नहीं होगी। आयुक्त के अनुमति नहीं देने की वजह से बैठक का एजेंडा ही जारी नहीं हुआ। ऐसे में अब महापौर सरकार का दरवाजा खटखटा सकती है।
जयपुर
Published: April 07, 2022 10:37:57 am
नगर निगम ग्रेटर जयपुर की गुरुवार को प्रस्तावित साधारण की बैठक नहीं होगी। आयुक्त के अनुमति नहीं देने की वजह से बैठक का एजेंडा ही जारी नहीं हुआ। ऐसे में अब महापौर सरकार का दरवाजा खटखटा सकती है।
आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव ने स्वास्थ्य परीक्षण का हवाला देते हुए सरकार से 10 दिन की छुट्टी भी मांगी है। देव ने 7, 8 अप्रेल और 11 से 13 अप्रेल तक छुट्टी मांगी है, जबकि शेष दिन राजकीय अवकाश होने के चलते मुख्यालय छोड़ने की अनुमति मांगी है। ऐसे में इन तिथियों में बैठक होने की कोई संभावना नहीं है। अब अप्रेल के अंत में ही बैठक हो सकती है। मगर आयुक्त बैठक कराने के मूड में नहीं हैं। महापौर को दोबारा पदभार ग्रहण किए दो महीने का समय गुजर चुका है, लेकिन आयुक्त उनसे नहीं मिले हैं।
सरकार का दरवाजा खटखटाएगी महापौर
महापौर सौम्या गुर्जर अब सरकार का दरवाजा खटखटाएंगी। महापौर का कहना है कि 28 दिन पहले एजेंडा के लिए लिखने के बाद भी एजेंडा तैयार नहीं किया गया। आखिर ऐसी क्या वजह रही कि नगर निगम प्रशासन साधारण सभा को लेकर गंभीर नहीं है। इसलिए सरकार हस्तक्षेप करके साधारण सभा की बैठक बुलाने के लिए निर्देशित करें।
बैठक नहीं होने से पार्षदों में रोष
साधारण सभा की बैठक नहीं होने से पार्षदों में रोष है। भाजपा ही नहीं कांग्रेस के भी कई पार्षद आक्रोशित हैं। कई पार्षदों का कहना है कि महापौर और आयुक्त की अदावत के चलते शहर का विकास थम गया है। वार्डों में विकास के काम नहीं हो रहे हैं और हमें अपनी बात रखने के लिए कोई मंच नहीं मिल पा रहा है।

आयुक्त की चली, आज नहीं होगी साधारण सभा की बैठक, अब नई तिथि का इंतजार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
