scriptकस लो कमर… जल्द चढ़ेगा एग्जाम फीवर | get ready chase your dreams | Patrika News

कस लो कमर… जल्द चढ़ेगा एग्जाम फीवर

locationजयपुरPublished: Aug 10, 2019 11:26:22 pm

सपनों के पीछे भागने वाले युवाओं की नींद उडऩे वाली है। अक्टूबर से आरपीएससी (RPSC) की प्रतियोगी परीक्षाओं (Exams) का दौर शुरू होने वाला है। इसकी शुरुआत राज्य अभियांत्रिकी सेवा (मुख्य) परीक्षा-2018 से होगी। इनमें सहायक अभियंता, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षा तिथियां शामिल हैं।

कस लो कमर... जल्द चढ़ेगा एग्जाम फीवर

कस लो कमर… जल्द चढ़ेगा एग्जाम फीवर

सपनों के पीछे भागने वाले युवाओं की नींद उडऩे वाली है। अक्टूबर से आरपीएससी की प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। इसकी शुरुआत राज्य अभियांत्रिकी सेवा (मुख्य) परीक्षा-2018 से होगी। इनमें सहायक अभियंता, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षा तिथियां शामिल हैं।आयोग 9 से 10 अक्टूबर तक वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) परीक्षा-2019 का आयोजन करेगा। इसके अलावा 9 से 11 अक्टूबर तक सहायक अभियंता (सिविल/ विद्युत/ यांत्रिकी/ कृषि) संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2018 का आयोजन होगा।
जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा 21 को
इसी दौरान 21 अक्टूबर को जनसंपर्क अधिकारी पद की भर्ती के लिए परीक्षा होगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपाचार्य/अधीक्षक परीक्षा 4 से 6 नवंबर और समूह अनुदेशक सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रुप-द्वितीय (टीएसपी/नॉन टीएसपी) परीक्षा 7 नवंबर को होगी।
इन परीक्षाओं की होनी है तिथि तय
आयोग को फिजियोथेरेपिस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट (चिकित्सा शिक्षा विभाग), व्याख्याता स्कूल शिक्षा (संस्कृत शिक्षा विभाग, सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज अधिकारी ग्रेड प्रथम परीक्षा-2018 और प्राध्यापक स्कूल शिक्षा (संस्कृत शिक्षा विभाग) की तिथि तय करनी हैं।

आर्थिक आरक्षण से अटकी
यह परीक्षाएं पूर्व में जुलाई से सितंबर के बीच होनी थी, लेकिन कार्मिक विभाग ने आयोग को पत्र भेजकर अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ देने के लिए कहा है। इसके चलते आयोग को विज्ञापन जारी कर दोनों श्रेणियों में आवेदकों को पुन: आवेदन का अवसर देना है। आयोग ने संबंधित विभागों से पदों सहित अन्य जानकारियां मांगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो