script

Weather Update||मिलने लगी सर्दी के सितम से राहत

locationजयपुरPublished: Feb 09, 2020 05:08:18 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

मिलने लगी सर्दी के सितम से राहतबढ़ रहा है दिन का तापमानआधा दर्जन जिलों का तापमान अभी भी ५ डिग्री

Weather Update||मिलने लगी सर्दी के सितम से राहत

Weather Update||मिलने लगी सर्दी के सितम से राहत


राज्य में सर्दी के सितम से अब राहत मिलने लगी है। दिन के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज हो ही है लेकिन अभी भी करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री के आसपास दर्ज होने की वजह से लोगों को रात की सर्दी सता रही है।
सीकर,ए पिलानी, भीलवाड़ा, चूरू, डबोक में रात का तापमान 5 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। फलौदी, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, कोटा और जयपुर सहित करीब डेढ़ दर्जन जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के पास पहुंच गया है। प्रदेश में दिन का औसत तापमान करीब 21 से 22 डिग्री के पास पहुंच चुका है तो वहीं करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान करीब 24 डिग्री को पार कर चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह में सर्दी का सितम और कम होने की संभावना है हालांकि कई जिलों में इस दौरान मौसम में हल्के बदलाव की वजह से तापमान गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
बीती रात कुछ इस तरह रहा रात का तापमान
अजमेर में 7.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.2 डिग्री, जयपुर में 7.8 डिग्री, पिलानी में 5.5 डिग्री, सीकर में 3 डिग्री, कोटा में 8.4 डिग्री, डबोक में 5.5 डिग्री, बाड़मेर में 10.8 डिग्री, जैसलमेर में 9 डिग्री, जोधपुर में 9.2 डिग्री, फलौदी में 10 डिग्री, बीकानेर में 9.7 डिग्री, चूरू में 4.5 डिग्री, और गंगानगर में 6.4 डिग्री पारा दर्ज किया गया।
प्रदेश में बीते दिन कुछ इस तरह दर्ज किया गया तापमान
अजमेर में 23.7 डिग्री, जयपुर में 24 डिग्री, पिलानी में 21.7 डिग्री, सीकर में 21.5 डिग्री, कोटा में 22.7 डिग्री, डबोक में 21.6 डिग्री,बाड़मेर में 26.2 डिग्री, जैसलमेर में 24.6 डिग्री, जोधपुर में 25.1 डिग्री, माउंटआबू में 20 डिग्री, फलौदी में 25 डिग्री, बीकानेर में 24 डिग्री, चूरू में 24 डिग्री और श्रीगंगानगर में 22.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
आइए डालते हैं राज्य के विभिन्न शहरों के तापमान पर एक नजर
अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 23.7 7.7
जयपुर 24.0 7.8
पिलानी 21.7 5.5

सीकर 21.5 3.0
कोटा 22.7 8.4

डबोक 21.6 5.5

बाड़मेर 26.2 10.8
जैसलमेर 24.6 9.0
जोधपुर 25.1 9.0

फलौदी 25.0 9.2
बीकानेर 24.0 10.0
चूरू 24.0 4.5
श्रीगंगानगर 22.4 6.4

ट्रेंडिंग वीडियो