scriptGirl kidnapped from outside coaching, demanded ransom of five lakhs | यहां कोचिंग के बाहर से लड़की को उठा ले गया शख्स, बुरी हालत में मिली लड़की, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा | Patrika News

यहां कोचिंग के बाहर से लड़की को उठा ले गया शख्स, बुरी हालत में मिली लड़की, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

locationजयपुरPublished: Jan 27, 2023 09:47:57 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

आरोपी की पहचान कर तलाश की गई तो वह अपने घर से फरार मिला। गुरुवार को टीम ने जयपुर से अपहर्ता को दस्तयाब कर आरोपी प्रथम सिंह जाटव निवासी धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया।

police_photo_2022-12-28_09-35-49.jpg
Rajasthan Police
जयपुर
सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती होने के बाद आरोपी ने लड़की को मिलने बुलाया। लड़की ने इंकार कर दिया तो उसकी कोचिंग के बाहर से ही आरोपी... लड़की का अपहरण कर ले गया। भरतपुर से उसे जयपुर ले आया और जयपुर आने के बाद उसने बड़ा कांड कर दिया। जयपुर से लड़की के परिजनों को फोन कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी। परिवार वालों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी तो पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को धर लिया। मामला भरतपुर जिले के मथुरागेट थाना इलाके का है। लड़की जयपुर से बरामद करने की सूचना है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.