यहां कोचिंग के बाहर से लड़की को उठा ले गया शख्स, बुरी हालत में मिली लड़की, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
जयपुरPublished: Jan 27, 2023 09:47:57 am
आरोपी की पहचान कर तलाश की गई तो वह अपने घर से फरार मिला। गुरुवार को टीम ने जयपुर से अपहर्ता को दस्तयाब कर आरोपी प्रथम सिंह जाटव निवासी धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया।


Rajasthan Police
जयपुर
सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती होने के बाद आरोपी ने लड़की को मिलने बुलाया। लड़की ने इंकार कर दिया तो उसकी कोचिंग के बाहर से ही आरोपी... लड़की का अपहरण कर ले गया। भरतपुर से उसे जयपुर ले आया और जयपुर आने के बाद उसने बड़ा कांड कर दिया। जयपुर से लड़की के परिजनों को फोन कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी। परिवार वालों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी तो पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को धर लिया। मामला भरतपुर जिले के मथुरागेट थाना इलाके का है। लड़की जयपुर से बरामद करने की सूचना है।