जयपुर। महिलाएं निराश ना हों, अपने लक्ष्य को साधने की हर संभव कोशिश करें, उसका पीछा करें। यह कहना है शॉर्क टैंक इंडिया सीजन.2 फाइनलिस्ट फेम एक्ट्रेस पारूल गुलाटी (Shork Tank India Season.2 Finalist Fame Actress Parul Gulati) का। गर्ल्स हॉस्टल फेम एक्ट्रेस पारूल (girls hostel fame actress parul gulati) शनिवार को जयपुर में थीं। एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची पारुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फेसबुक के जरिए उन्हें पंजाबी फिल्में मिलीं। इसके बाद एकाध तेलुगु फिल्म भी। उन्होंने बताया कि वेबसीरीज सहित उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी अभिनय किया। भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उनके परिवार का पूरा सहयोग मिला। अभिनय के क्षेत्र में सफलता मिलने के बाद उन्होंने बिजनेस की ओर रुझान किया। मां की सिलाई मशीन और मेरी विग बनाने की तकनीक से छोटे से बजट से बिजनेस शुरू किया। कामयाबी मिलती गई और आगे बढ़ती चली गई। आज टर्नओवर 50 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। मेरा लक्ष्य 100 करोड़ रुपए का है। पारूल ने शार्क टैंक इंडिया की अपनी जर्नी को शेयर करते हुए कहा कि मंजिल मकसूद हो तो राहें आसां हो जाती हैं।
जयपुर। महिलाएं निराश ना हों, अपने लक्ष्य को साधने की हर संभव कोशिश करें, उसका पीछा करें। यह कहना है शॉर्क टैंक इंडिया सीजन.2 फाइनलिस्ट फेम एक्ट्रेस पारूल गुलाटी (Shork Tank India Season.2 Finalist Fame Actress Parul Gulati) का। गर्ल्स हॉस्टल फेम एक्ट्रेस पारूल (girls hostel fame actress parul gulati) शनिवार को जयपुर में थीं। एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची पारुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फेसबुक के जरिए उन्हें पंजाबी फिल्में मिलीं। इसके बाद एकाध तेलुगु फिल्म भी। उन्होंने बताया कि वेबसीरीज सहित उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी अभिनय किया। भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उनके परिवार का पूरा सहयोग मिला। अभिनय के क्षेत्र में सफलता मिलने के बाद उन्होंने बिजनेस की ओर रुझान किया। मां की सिलाई मशीन और मेरी विग बनाने की तकनीक से छोटे से बजट से बिजनेस शुरू किया। कामयाबी मिलती गई और आगे बढ़ती चली गई। आज टर्नओवर 50 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। मेरा लक्ष्य 100 करोड़ रुपए का है। पारूल ने शार्क टैंक इंडिया की अपनी जर्नी को शेयर करते हुए कहा कि मंजिल मकसूद हो तो राहें आसां हो जाती हैं।