scriptGirls will give suggestion on period subject | सरकारी गर्ल्स स्कूल व कॉलेज की बालिकाएं देगी पीरियड सब्जेक्ट पर सजेशन, लगेंगे 5 हजार बॉक्स | Patrika News

सरकारी गर्ल्स स्कूल व कॉलेज की बालिकाएं देगी पीरियड सब्जेक्ट पर सजेशन, लगेंगे 5 हजार बॉक्स

locationजयपुरPublished: Sep 08, 2023 08:41:40 pm

Submitted by:

Manish Chaturvedi

वसुधा जन विकास संस्थान और राजस्थान ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को 'उड़ान पिटारा — आर्ट फॉर द चेंज' प्रोग्राम आयोजित किया गया।

सरकारी गर्ल्स स्कूल व कॉलेज की बालिकाएं देगी पीरियड सब्जेक्ट पर सजेशन, लगेंगे 5 हजार बॉक्स
सरकारी गर्ल्स स्कूल व कॉलेज की बालिकाएं देगी पीरियड सब्जेक्ट पर सजेशन, लगेंगे 5 हजार बॉक्स

जयपुर। वसुधा जन विकास संस्थान और राजस्थान ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को 'उड़ान पिटारा — आर्ट फॉर द चेंज' प्रोग्राम आयोजित किया गया। मालवीय नगर स्थित एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यभर के कलाकारों को अवार्ड व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास इस अवसर मुख्य अतिथि रहे। जबकि खेड़ी राजपरिवार की सदस्य व सोशल एक्टिविस्ट वृंदा राठौड़ व राज्य की सबसे कम उम्र की सरपंच ऐश्वर्या राठौड़ विशिष्ट अतिथि थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.