script‘समान्तर’ में रंगों, रेखाओं और मूर्तियों से अंतर्मन की झलक | Glimpses of inner being through colours, lines and sculptures in 'Sama | Patrika News

‘समान्तर’ में रंगों, रेखाओं और मूर्तियों से अंतर्मन की झलक

locationजयपुरPublished: Sep 16, 2021 12:39:26 am

Submitted by:

Rakhi Hajela

17 कलाकारों की 85 कलाकृतियां प्रदर्शित

'समान्तर' में रंगों, रेखाओं और मूर्तियों से अंतर्मन की झलक

‘समान्तर’ में रंगों, रेखाओं और मूर्तियों से अंतर्मन की झलक


जयपुर।
गुलाबी शहर की आईसीए गैलरी में ‘समान्तर’ एक चित्र प्रदर्शनी की शुरुआत की गई। जिसमें देशभर के 17 कलाकारों के बनाए 85 चित्रों एवं मूर्तियों को प्रदर्शित किया गया है। यह सभी काम विभिन्न शैलियों में उनकी अभिव्यक्ति को दर्शाने वाले हैं, जहां कलाकारों ने अपने अंतर्मन को रंग, रेखाओं और मूर्तियों के मार्फत दृश्यात्मक भाषा में प्रस्तुत किया है। प्रदर्शनी की क्यूरेटर आयुषी सोनी ने बताया कि प्रदर्शनी 30 सितंबर तक चलेगी। प्रदर्शनी में कलाकारों की कला उनकी आत्मगत अनुभूतियों को उजागर करते हैं, जहां रचनात्मकता के साथ निसर्ग की ध्वनियां स्पंदित होती महसूस होती हैं। रंगों के अपार कोलाहल में एक अभिन्न मौन के स्वर को भी सुना जा सकता है। कलाकृतियों में मौजूद बिम्ब, प्रतीक कल्पना लोक से साक्षात्कार करवाते हैं। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रसिद्ध मूर्तिकार हिम्मत शाह और आईएएस पीसी किशन ने किया। प्रदर्शनी में विश्ेश्वरी तिवारी, जसवीर राम, रेशम चंद, योगेश प्रजापति, जपन जोट, श्याम सिंह, हंसराज कुमावत के अलावा
गैलरी के निर्देशक अभिनव बंसल और कला प्रेमी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो