विमानों में बढ़ रही टिकट बुकिंग
रंगों के महापर्व के चलते लोगों ने घर आने-जाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर विमानों में टिकट बुकिंग बढ़ गई है। बढ़ रहे यात्रीभार को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने भी किराए में बढ़ोतरी कर दी है। हैरानी की बात है कि नए साल पर वसूले गए चार्ज से भी ज्यादा मेे बुकिंग हो रही है। साफ है कि हवाई यात्रियों के लिए होली का जश्न नए साल के जश्न से महंगा साबित होगा। एक एयरलाइंस कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर में हवाई यातायात काफी प्रभावित रहा जिससे रोजाना यहां से 20 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो रही थीं। अब कोरोना संक्रमण से काफी हद तक राहत मिली है। पाबंदियां हटने के बाद लोग सफर करने लगे हैं।
अब समर शेड्यूल से भी उम्मीदें
बताया जा रहा है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में समर शेडयूल जारी किया जाएगा, जिसमे प्रदेश में उड़ानों का दायरा बढ़ने की पूरी उम्मीद है। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से लागू हुए विंटर शेड्यूल में जहां कोरोना काल के पहले से अधिक उड़ानें शामिल की गई थीं। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते वे संचालित नहीं सकीं। सीधे तौर पर भोपाल, लखनऊ, बागडोरा समेत कई शहरों से हवाई कनेक्टिविटी नाममात्र ही रही। ऐसे में अब उनसे मार्च के अंत में शुरू होने वाले समर शेड्यूल से उम्मीदें हैं। हालांकि इंडिगो एयरलाइन की मुंबई जयपुर, बेंगलुरु सहित अनय जगहों के लिए नई उडाने शुरू की जाएगी। वर्तमान में जयपुर हवाई अड्डे से रोजाना 55 उड़ान संचालित हो रही हैं और इसी माह 10 उड़ानों को शामिल किया जा सकता है। ऐसे में रोजाना 65 उड़ान हो जाएंगी।
विमानन कम्पनियां यह वसूल रही हैं किराया
कहां से कहां-----न्यूनतम किराया----वर्तमान में किराया
जयपुर से दिल्ली-------- 2265---------4303
जयपुर से बेंगलुरु------ 3981------- 8051
जयपुर से कोलकाता-----4050-------8051
जयपुर से अहमदाबाद----2485-------4901
जयपुर से पुणे---------4164----5951 से 7244
जयपुर से हैदराबाद-----3307-------7001
जयपुर से मुंबई--------2646-------6951
जयपुर से चेन्नई--------4080-------8051
(एयरलांइस कंपनी के अनुसार किराया प्रति यात्री रुपए में)