scriptसोने-चांदी में फिर से तेजी, 54 हजार पार हुआ सोना | Gold and silver rose again, gold crossed 54 thousand | Patrika News
जयपुर

सोने-चांदी में फिर से तेजी, 54 हजार पार हुआ सोना

निवेशकों ने सोने और चांदी ( Gold and silver prices ) में भारी बिकवाली के बाद गुरुवार को पुन: इसमें लिवाली निकलने से गुरुवार को जयपुर सर्राफा बाजार ( bullion market ) में सोने-चांदी के भाव में उछाल आया। जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के भाव 790 रुपए की तेजी के साथ एक बार फिर 54 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 54,290 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। जेवराती सोने ( jewelery gold ) के भाव में 1000 रुपए की तेजी आई और इसके भाव 51,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए।

जयपुरAug 13, 2020 / 02:08 pm

Narendra Singh Solanki

सोने-चांदी में फिर से तेजी, 54 हजार पार हुआ सोना

सोने-चांदी में फिर से तेजी, 54 हजार पार हुआ सोना

जयपुर। निवेशकों ने सोने और चांदी में भारी बिकवाली के बाद गुरुवार को पुन: इसमें लिवाली निकलने से गुरुवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में उछाल आया। जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के भाव 790 रुपए की तेजी के साथ एक बार फिर 54 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 54,290 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। जेवराती सोने के भाव में 1000 रुपए की तेजी आई और इसके भाव 51,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। चांदी के भाव में 200 रुपए का सुधार आया और इसके भाव 65,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बोले गए। बुधवार को कोरोना के टीके रूस में बनाए जाने की खबर के बाद घरेलू बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव धड़ाम से गिर गए थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या चल रहे हैं भाव
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों की बात की जाए तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर 2020 में अनुबंध वाले सोने का भाव 13.80 डॉलर यानी 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 1935.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। दूसरी ओर हाजिर बाजार में सोना 11.44 डॉलर यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 1927.27 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। कॉमेक्स पर सितंबर 2020 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.13 डॉलर यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 25.85 डॉलर प्रति औंस पर है। हाजिर बाजार में चांदी 0.30 डॉलर की मजबूती के साथ 25.82 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई है।
सोने और चांदी में तेजी के मुख्य कारक
1. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मंदी का साया मडरा रहा है, जिसके चलते निवेशकों का रुझान सॉफ्ट एसेट्स (शेयर बाजार) के बजाय हार्ड एसेट्स (सोना, चांदी या रियल एस्टेट, कच्चा तेल आदि) की तरफ ज्यादा है। इनमें सोना और चांदी उनकी पहली पसंद है, क्योंकि इसे संकट का साथी माना जाता है।
2. कोरोना के कहर से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए विभिन्न देशों में लाए गए राहत पैकेज से सोने और चांदी में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई है, क्योंकि राहत पैकेज से महंगाई बढऩे की आशंका बनी रहती है जिसके कारण निवेशकों का झुकाव सुरक्षित निवेश के साधन की तरफ जाता है।
3. भूराजनीतिक तनाव के कारण अनिश्चितता के माहौल में निवेशकों का रुझान सोने और चांदी की तरफ बनी हुई है।
4. अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के चलते सोने और चांदी की तेजी को सपोर्ट मिल रहा है।
5. ईटीएफ की खरीद के प्रति निवेशकों का रुझान होने से सोने और चांदी में तेजी बनी हुई है।
6. सोने के गहनों के मूल्य का 90 फीसदी तक कोरोना काल में कर्ज देने की भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति से घरेलू बाजार में सोने के गहनों की मांग बढ़ सकती है।

Home / Jaipur / सोने-चांदी में फिर से तेजी, 54 हजार पार हुआ सोना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो