scriptGold became expensive before the wedding season, reached 61 thousand, silver also 70 thousand | शादियों के सीजन से पहले सोना महंगा, 61 हजार पहुंचा, चांदी भी 70 हजारी | Patrika News

शादियों के सीजन से पहले सोना महंगा, 61 हजार पहुंचा, चांदी भी 70 हजारी

locationजयपुरPublished: Mar 18, 2023 01:25:17 pm

वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका और भू-राजनीतिक तनाव के बीच ग्लोबल बाजार में आई तेजी से सोना-चांदी एक बार फिर इतिहास बनाने को तेयार है।

शादियों के सीजन से पहले सोना महंगा, 61 हजार पहुंचा, चांदी भी 70 हजारी
शादियों के सीजन से पहले सोना महंगा, 61 हजार पहुंचा, चांदी भी 70 हजारी
Gold Silver Price: वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका और भू-राजनीतिक तनाव के बीच ग्लोबल बाजार में आई तेजी से सोना-चांदी एक बार फिर इतिहास बनाने को तेयार है। शनिवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के दाम 300 रुपए चढ़कर 61,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। वहीं, चांदी की चमक भी और तेज हो गई। इसके दाम 400 रुपए उछलकर 70,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.