scriptGOLD SILVER: सोना 54 हजार से नीचे, चांदी 7700 रुपए टूटी | Gold below 54 thousand, silver broken down to 7700 rupees | Patrika News

GOLD SILVER: सोना 54 हजार से नीचे, चांदी 7700 रुपए टूटी

locationजयपुरPublished: Aug 12, 2020 03:48:16 pm

कोरोना के टीके ( Corona vaccines ) रूस में बनाए जाने की खबर के बाद निवेशकों ( Investors ) ने सोने और चांदी ( gold and silver ) में भारी बिकवाली की है, जिससे घरेलू बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव धड़ाम से गिर गए। वायदा बाजार में सोना ( Gold price ) 50,000 रुपए प्रति दस ग्राम से नीचे आ गया और चांदी ( Silver price ) का भाव रिकॉर्ड स्तर से 17,000 रुपए प्रति किलो टूट चुकी है।

GOLD SILVER: सोना 54 हजार से नीचे, चांदी 7700 रुपए टूटी

GOLD SILVER: सोना 54 हजार से नीचे, चांदी 7700 रुपए टूटी

जयपुर। कोरोना के टीके रूस में बनाए जाने की खबर के बाद निवेशकों ने सोने और चांदी में भारी बिकवाली की है, जिससे घरेलू बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव धड़ाम से गिर गए। वायदा बाजार में सोना 50,000 रुपए प्रति दस ग्राम से नीचे आ गया और चांदी का भाव रिकॉर्ड स्तर से 17,000 रुपए प्रति किलो टूट चुकी है। जयपुर सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव 2650 रुपए की भारी गिरावट के साथ 54 हजार के नीचे 53,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। जेवराती सोने के भाव भी 2500 रुपए की गिरावट के साथ 50,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर गए।
वहीं, एमसीएक्स पर चांदी के भावों में आई जबरदस्त गिरावट के कारण स्थानीय सर्राफा बाजार में भी चांदी के भाव में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई और इसके भाव 7700 रुपए टूटकर 64,800 रुपए प्रति किलोग्राम वर आ टिके। पिछले दो दिनों में सोना 3500 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 9400 रुपए प्रति किलोग्राम तक टूट गए।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव रिकॉर्ड स्तर से 200 डॉलर प्रति औंस लुढ़क गया और चांदी में भी छह डॉलर प्रति औंस से ज्यादा की गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार की सुबह 10.14 बजे सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 1600 रुपए यानी 3.08 फीसदी की गिरावट के साथ 50,329 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 49,955 रुपए तक टूटा। बीते शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना रिकॉर्ड 56,191 रुपए प्रति दस ग्राम तक उछला था तब से 6200 रुपए प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।
वहीं, एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर एक्पायरी अनुबंध में पिछले सत्र से 5244 रुपए यानी 7.83 फीसदी की गिरावट के साथ 61,690 रुपए प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान चांदी का भाव 60,910 रुपए प्रति किलो तक टूटा। बीते शुक्रवार को एमसीएक्स पर चांदी का भाव 77,949 रुपए प्रति किलो तक उछला था, जिसके बाद अब तक चांदी 17,000 रुपए प्रति किलो से ज्यादा लुढ़क चुकी है। रूस द्वारा कोरोना का टीका बनाने का दावा करने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की तेजी पर ब्रेक लग गया है। रूस ने कहा है कि टीके का परीक्षण पूरा हो चुका है और अक्टूबर में यह व्यापक स्तर पर टीकाकरण शुरू होगा। भारत में भी रूसी कोरोना टीके उपलब्ध कराने पर विचार चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो